Bigg Boss 16 Episode 20 Highlights: शिव ठाकरे के खिलाफ हुए घरवाले, गौतम विज-सौंदर्या फिर हुए कोजी
Bigg Boss Season 16 Episode 20 Highlights: बिग बॉस सीजन 16 में टीना दत्ता, शालीन भनोट और गौतम विज- सौंदर्या शर्मा के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है। वहीं, बिग बॉस ने घरवालों को गॉसिप टास्क दिया। घर के कैप्टन शिव ठाकरे के खिलाफ ज्यादातर घरवाले हो गए हैं। जानिए क्या हुआ बिग बॉस में।
- कंबल के अंदर फिर कोजी हुए गौतम विज और सौंदर्या
- बिग बॉस ने सभी घरवालों को दिया गॉसिप टास्क।
- शिव ठाकरे की कैप्टेंसी के खिलाफ हुए घरवाले।
शो के एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने टीना दत्ता (Tina Dutta) को बताया कि उनके पेट की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। ये सुनकर टीना दत्ता फूट-फूटकर रोने लगती है। टीना दत्ता शालीन भनोट बताती हैं कि उनका पेट मर सकता है। शालीन उन्हें दिलासा देते हैं। इस दौरान शालीन टीना से पूछते हैं कि क्या वह उन्हें लाइक करती हैं। टीना कोई जवाब नहीं देती हैं। इसके बाद बिग बॉस दोनों को कनफेशन रूम में बुलाते हैं। दूसरी तरफ गौतम और सौंदर्या शर्मा एक बार फिर बिस्तर के अंदर कोजी होते हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को दिया टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया। इसमें सभी घरवालों को एक-एक करके कनफेशन रूम में आकर घर से जुड़ी गॉसिप सुनानी थी। ज्यादातर घरवालों ने गौतम और सौंदर्या से जुड़ी गॉसिप शेयर की। वहीं, गौतम विज ने बताया कि टीना दत्ता और शालीन कहते हैं कि वे दोस्त हैं। हालांकि, ये झूठ है दोनों के बीच कनेक्शन साफ दिख रहा है। घर में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच लड़ाई हुई। शिव ने कहा कि वह अर्चना की ईगो को तोड़ देंगे। शालीन कहते हैं कि वह घर के अंदर वुमन कार्ड खेल रही हैं।
बिग बॉस ने मान्या सिंह और अर्चना को बेस्ट गॉसिप का खिताब दिया। दोनों को एक गिफ्ट हैंपर मिला। घर के अंदर ज्यादातर घरवाले कप्तान शिव के खिलाफ हो गए हैं। टीना कहती हैं शिव घर के अंदर गंदी राजनीति के मास्टरमाइंड हैं। निमृत कहती हैं कि शिव अपनी कप्तानी की ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। वहीं, शो के आखिर में सौंदर्या गौतम के गाल पर किस करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited