Bigg Boss 16 Episode 20 Highlights: शिव ठाकरे के खिलाफ हुए घरवाले, गौतम विज-सौंदर्या फिर हुए कोजी

Bigg Boss Season 16 Episode 20 Highlights: बिग बॉस सीजन 16 में टीना दत्ता, शालीन भनोट और गौतम विज- सौंदर्या शर्मा के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है। वहीं, बिग बॉस ने घरवालों को गॉसिप टास्क दिया। घर के कैप्टन शिव ठाकरे के खिलाफ ज्यादातर घरवाले हो गए हैं। जानिए क्या हुआ बिग बॉस में।

मुख्य बातें
  • कंबल के अंदर फिर कोजी हुए गौतम विज और सौंदर्या
  • बिग बॉस ने सभी घरवालों को दिया गॉसिप टास्क।
  • शिव ठाकरे की कैप्टेंसी के खिलाफ हुए घरवाले।

Bigg Boss 16 Episode 20 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 के गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने आज टीना दत्ता को एक बुरी खबर सुनाई। इसके बाद टीना दत्ता फूट-फूटकर रोने लगी थीं। वहीं, शालीन भनोट ने टीना दत्ता से अपने मन की बात कही है। घर में अंदर गौतम विज और सौंदर्या शर्मा पहले कपल बन गए हैं। बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। इसके तहत उन्हें घर की एक गॉसिप बतानी थी। ज्यादातर घरवाले शिव ठाकरे की कैप्टेंसी से खुश नहीं हैं। जानिए बिग बॉस के गुरुवार के एपिसोड में।

संबंधित खबरें

शो के एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने टीना दत्ता (Tina Dutta) को बताया कि उनके पेट की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। ये सुनकर टीना दत्ता फूट-फूटकर रोने लगती है। टीना दत्ता शालीन भनोट बताती हैं कि उनका पेट मर सकता है। शालीन उन्हें दिलासा देते हैं। इस दौरान शालीन टीना से पूछते हैं कि क्या वह उन्हें लाइक करती हैं। टीना कोई जवाब नहीं देती हैं। इसके बाद बिग बॉस दोनों को कनफेशन रूम में बुलाते हैं। दूसरी तरफ गौतम और सौंदर्या शर्मा एक बार फिर बिस्तर के अंदर कोजी होते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed