Bigg Boss 16: सीजन के पहले कपल बन रहे हैं गौतम विज-सौंदर्या शर्मा, लाइट्स बंद होने के बाद कंबल के अंदर हुए कोजी

Gautam Vig and Soundarya Sharma Bigg Boss 16: गौतम विज और सौंदर्या शर्मा बिग बॉस सीजन 16 के पहले कपल बन गए हैं। गौतम विज और सौंदर्या एक ही कंबल के अंदर कोजी होते हुए नजर आए। इससे पहले भी गौतम ने सौंदर्या के सामने अपने मन की बात कही थी।

मुख्य बातें
  • गौतम विज और सौंदर्या के बीच पक रही है बिग बॉस में खिचड़ी
  • कंबल के अंदर गौतम विज और सौंदर्या हुए कोजी।
  • लाइट्स ऑफ होने के बाद एक ही कंबल के अंदर दिखे गौतम-सौंदर्या।

Bigg Boss 16 Gautam Vig and Soundarya: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट गौतम विज और अर्चना गौतम के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है। दोनों को इस सीजन का पहला कपल भी कहा जा रहा है। गौतम विज शो में कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि उनके मन में सौंदर्या के लिए फीलिंग्स हैं। इस कारण गौतम और शालीन के बीच भी कई बार बहस हो चुकी है। रविवार के एपिसोड में सौंदर्या और गौतम विज एक ही बेड और एक ही कंबल के अंदर थे।

रविवार के एपिसोड में लाइट्स ऑफ होने के बाद गौतम विज और सौंदर्या शर्मा करीब आते हैं और कंबल के अंदर कोजी होते हैं। गौतम सौंदर्या से कहते हैं, 'तुम ना मुझसे भिड़ा मत करो रोज रात को।' इस पर सौंदर्या कहती हैं, 'आज तो मैंने नहीं किया कुछ।' गौतम तारीफ करते हुए कहते हैं, 'गुड गर्ल हो ना तुम आज।' गौतम आगे कहते हैं, 'तुम मुझे बहुत गलत समझती हो।' इस पर सौंदर्या कहती हैं, 'मैं बिल्कुल भी गलत नहीं समझती हूं।' गौतम आगे कहते हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं किया।'

End Of Feed