Bigg Boss Season 16: चार साल से साजिद खान को नहीं मिल रहा था काम, बताया कैसे सफलता ने कर दिया बर्बाद

Bigg Boss Season 16 Sajid Khan: बिग बॉस सीजन 16 में डायरेक्टर साजिद खान भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर में साजिद खान ने बताया कि कैसे सफलता के कारण उन्हें घमंड हो गया। उन्हें पिछले चार साल से काम नहीं मिल रहा है।

Sajid-Khan

Sajid Khan

मुख्य बातें
  • बिग बॉस सीजन 16 में साजिद खान कंटेस्टेंट हैं।
  • साजिद खान ने बताया कैसे वह हो गए थे घमंडी।
  • साजिद खान के मुताबिक सफलता ने उन्हें बर्बाद किया।

Bigg Boss 16 Sajid Khan: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16 Grand Premier) का आगाज हो गया है। हाउसफुल और हाउसफुल 2 के डायरेक्टर साजिद खान भी इस सीजन के कंटेस्टेंट हैं। साजिद खान ने बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में बताया कि कैसे वह पिछले चार साल से एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। साजिद के मुताबिक उन्हें काम नहीं मिल रहा है। साजिद खान ने इस दौरान सलमान खान से कहा कि उन्हें सफलता ले डूबी। सफलता के कारण उनमें बहुत ज्यादा घमंड आ गया था।

बिग बॉस सीजन 16 में सलमान खान से साजिद खान (Sajid Khan) ने कहा, 'पिछले चार से मैं घर पर बैठा हूं, मुझे बहुत ज्यादा काम नहीं मिल रहा है। तो जब कलर्स की टीम ने मुझे इनवाइट किया तो मुझे लगा कि ये टाइम है कि मैं घर में भी जाऊं, थोड़ा अपने बारे में सीखूं।' साजिद खान आगे कहते हैं, 'मैंने जिंदगी में बहुत से उतार और चढ़ाव देखे हैं। पिछले चार सालों में बहुत नीच।' सलमान खान ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'एक ही उतार देखा है। बाकी चढ़ाव ही चढ़ाव देखे हैं।'

हो गए थे घमंडी

साजिद खान आगे कहते हैं, 'एक बहुत ही बड़ा उतार देखा है। इसके बाद सलमान खान ने साजिद खान से कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में कई ए लिस्ट एक्टर के साथ काम किया। इस कारण वह घमंडी हो गए थे। साजिद खान कहते हैं, 'एक कहावत है असफलता लोगों को बर्बाद कर देती है। मेरे केस में सफलता ने मुझे बर्बाद कर दिया। मैं भी घमंडी हो गा था। एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दी तो मैंने सोचा कि मैं कोई भी गलत फिल्म बना ही नहीं सकता। घमंड भरे बयान दे रहा था।'

बकौल साजिद खान, 'मुझे ऊपर वाले ने फट करके झापड़ मारा हिम्मतवाला नीचे। थोड़ा सा विनम्र हुआ फिर झापड़ मारा और हमशक्ल्स नीचे। हमशक्ल के बाद तो मैंने अपनी शक्ल ही छुपा दी।' साजिद खान के बिग बॉस में शामिल होने पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। फैंस मी टू मूमेंट के दौरान कई एक्ट्रेस ने साजिद पर आरोप छेड़छाड़ और शोषण के आरोप लगाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited