Bigg Boss 16: नोमिनेशन टास्क के धोखे को भूल नहीं पा रहे हैं साजिद खान, स्टेज पर शालीन भनोट को किया जलील
Bigg Boss 16 Sajid Khan and Shalin Bhanot fight: बिग बॉस सीजन 16 में साजिद खान और शालीन भनोट के बीच तकरार शुरू हो गई है। शालीन भनोट ने इस हफ्ते साजिद खान को घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट किया था। साजिद ने शालीन पर निशाना साधा है।
Shalin Bhanot and Sajid-Khan
मुख्य बातें
- साजिद खान और शालीन भनोट के बीच हुई तकरार।
- टास्क में साजिद खान ने साधा शालीन पर निशाना।
- शालीन भनोट ने किया था साजिद खान को नोमिनेट।
Bigg Boss 16 Sajid Khan: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में सोमवार को सीजन का पहला नोमिनेशन टास्क हुआ। टास्क के तहत हर कंटेस्टेंट को दो घरवालों को नोमिनेट करना था। हालांकि, किसी भी घरवाले को वजह नहीं बतानी थी। शालीन भनोट (Shalin) ने साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दू रोजिक का नाम लिया। नोमिनेशन टास्क के बाद साजिद खान ने बताया कि शालीन ने उन्हें शो से पहले फोन कॉल किया था। साजिद के मुताबिक शालीन ने कहा था कि फराह खान उनकी बहन की तरह हैं।संबंधित खबरें
बिग बॉस 16 में साजिद खान ने शालीन भनोट से कहा, 'तूने मुझे फोन कर कहा था कि फराह (खान) मेरी भी बहन है, हम दोनों एक परिवार हैं। तो क्या तुम परिवार के किसी सदस्य को नोमिनेट करोगे?' हालांकि, शालीन भनोट ने साजिद खान के सामने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि ये गेम ऐसा ही खेला जाता है। घर के अंदर हर एक घरवाला एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। साजिद इस पर कहते हैं, 'लेकिन फिर आपने ऐसा क्यों कहा कि फराह आपकी बहन की तरह हैं? शालीन कहते हैं, 'मैं जानता था सर कि आप मेरे नोमिनेशन से घर से बाहर नहीं होंगे।'संबंधित खबरें
स्टैंड अप कॉमेडी में साधा निशानासंबंधित खबरें
बिग बॉस 16 के प्रोमो के मुताबिक स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान साजिद खान ने कहा, 'बिग बॉस के बाद इस घर की दूसरी आवाज शालीन है, यहां आने से पहले तुम मुझे कह रहे थे कि फराह खान का तू दूसरा भाई है, तो मुझे नोमिनेट क्यों किया? शालीन भनोट साजिद से खुश नहीं थे। इस पर साजिद ने कहा, 'कल भी तूने मुझे नोमिनेट किया था और आज भी तूने मुझे थंब डाउन किया, तो कौन सा भाई है। इस पर शालीन कहते हैं, 'आप मुझे उंगली कर रहे हो, आप मुझे सुनना भी चाहते हैं या नहीं।' इस पर साजिद ने कहा, 'आप यहां पर हो क्यों, आए क्यों हो यहां पर?'संबंधित खबरें
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए गौरी नागौरी, साजिद खान, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, MC स्टैन, गौतम विज नोमिनेट हैं। वहीं, बिग बॉस ने टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौंदर्या को सजा देते हुए कहा कि ये तीनों ही घर का सारा काम करेंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited