Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरे प्रिंस नरुला, निजी जिंदगी की बखिया उधेड़ने के लिए बिग बॉस को लगाई लताड़

Prince Narula Gets Angry On Bigg Boss For Making Fun Of Munawar Faruqui Life: 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी और बाकी कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी की धज्जियां उड़ाने के लिए प्रिंस नरुला ने मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मेकर्स को लताड़ा है।

मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में उतरे प्रिंस नरुला

Prince Narula Gets Angry On Bigg Boss For Making Fun Of Munawar Faruqui Life: 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट्स अपनी ओर से गेम खेलने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर मेकर्स ने भी कंटेस्टेंट्स की जिंदगी से खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां पहले 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार की निजी जिंदगी की बखिया उधेड़ी थीं तो वहीं इन दिनों मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की निजी जिंदगी चर्चा में बनी हुई है। 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी का मजाक बनने पर अब प्रिंस नरुला ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर मेकर्स को लताड़ भी लगाई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में मुनव्वर फारूकी की एक्स Ayesha Khan की हुई एंट्री, प्रोमो में खोले कंटेस्टेंट के कच्चे-चिट्ठे

संबंधित खबरें

प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने 'बिग बॉस 17' के मेकर्स को सलाह दी कि वह कंटेस्टेंट्स के साथ ढंग से गेम खेलें और उनकी निजी जिंदगी का मजाक न बनाएं। प्रिंस नरुला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "फिर बोलते हैं कि इस साल 'बिग बॉस' अच्छा क्यों कर रहा है। तुम कंटेंट के लिए किसी की निजी जिंदगी का मजाक बना दोगे। तो कौन ही खेलेगा ये शो। जो खेल रहे थे विकास, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक उनकी धज्जियां उड़ा दीं। फिर कहते हो कि खेलो, पिछले कुछ सीजन से लोगों की निजी जिंदगी का मजाक बनाकर रख दिया है। कोई आम इंसान इससे डिप्रेशन में जा सकता है। गलत कदम उठा सकता है। शो को शो की तरह ही खिलाओ ना।"

संबंधित खबरें
End Of Feed