होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 16: सलमान खान ने अर्चना गौतम के भाई को मारा ताना, बोले- तुम कौन सा शो देख रहे हो भाई...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आज वीकेंड का वार एपिसोड आने वाला है। शनिवार के एपिसोड में आज कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले हैं। घर में जाने से पहले सलमान खान ने परिवार के सदस्यों से पूछे कुछ सवाल। इस दौरान घरवालों ने निकाली एक- दूसरे पर भड़ास।

bigg boss 16 (51)bigg boss 16 (51)bigg boss 16 (51)

bigg boss 16

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हाई वोल्टज ड्रामा चल रहा है। शो में आज वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक- दूसरे पर आरोप लगाते हैं। घरवालों से सलमान खान पूछेंगे कुछ तीखें सवाल। सलमान ने घरवालों से पूछा कि आपको क्या लगता है घर में मास्टर माइड कौन हैं। जिस पर एमसी स्टैन की मां कहती हैं साजिद खान (Sajid Khan)। सलमान पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कौन सा सदस्य सबको परेशान करता है। इस पर टीना की मां कहती हैं शालीन भनोट। सलमान कहते हैं टीना भी उसके पीठ -पीछे बोलती रहती हैं।

अर्चना गौतम के छोट भाई ने एमसी स्टैन का नाम लिया। इस पर एमसी स्टैन की मां कहती हैं अगर उसे कोई कचरा कहेगा, गालियां देगा तो वो क्या चुप रहेगा। इस पर टीना की मां कहती हैं आप मां होकर बेटे का गलत चीज में कैसे साथ दे सकती हैं।

सलमान ने अर्चना के भाई को मारा ताना

End Of Feed