खतरे में बॉलीवुड..अच्छी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हो रही हैं फेल, जानिए ये 5 बड़े कारण
Why Bollywood Films are Failing: साल 2022 बॉलीवुड के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। अमिताभ बच्चन से लेकर, अक्षय कुमार तक इन सुपरस्टार की फिल्में भी लगातार फेल हो रही हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड का यह बुरा समय कैसे आया। यहां कुछ कारणों पर नजर डालते हैं।
Bollywood Film are failing at box office
मुख्य बातें
- बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं।
- साउथ की फिल्मों की ओर दर्शकों का झुकाव बढ़ रहा है।
- यह साल बॉलीवुड के लिए बेहद निराशाजनक रहा है।
Bollywood: बॉलीवुड के लिए यह साल बेहद खराब रहा है। शायद बीते कई दशकों में भी बॉलीवुड ने इतना बुरा समय नहीं देखा है। जहां एक के एक कई फिल्में लगातार फेल हो रही हैं। आयुष्मान खुराना जैसे टैलेंटेड एक्टर की फिल्में हों, स्टार किड्स की फिल्में हों या सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। प्रोड्यूसर को घाटा हो रहा है तो कई एक्टर अपनी फीस कम कर रहे हैं। अब कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? संबंधित खबरें
साउथ की कई फिल्में जैसे कंतारा, RRR, KGF-2 और कार्तिकेय-2 जैसी फिल्में करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड की कुछ अच्छी फिल्में भी घाटे में जा रही हैं। आइए यहां ऐसे ही कुछ कारणों को जानने की कोशिश करते हैं।संबंधित खबरें
कुछ नया नहीं करना चाहता बॉलीवुडसंबंधित खबरें
जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता इंडिया में बढ़ी है तब से ऑडियंस काफी आगे बढ़ गई है। हॉलीवुड की फिल्में हों या साउथ की फिल्में, लोग अब बॉलीवुड की फिल्मों तक ही मनोरंजन के लिए सीमित नहीं रह गए हैं। लोग हम बार कुछ नया देखना चाहते हैं और ऐसे में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में या तो रीमेक होती हैं या फिर वही घिसे-पिटे कंटेट के साथ दोबारा दर्शकों को परोस दी जाती हैं। 4 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘मिली’ भी एक रीमेक फिल्म हैं। दमदार स्टोरी और एक्टिंग के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इसका यही कारण है कि लोग ऐसी फिल्में नहीं देखना चाहते जो पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।संबंधित खबरें
फीस ज्यादा पर काम कमसंबंधित खबरें
बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर हैं जो एक फिल्म के लिए 80 से 90 करोड़ तक चार्ज करते हैं। इस वजह से जब उन्हें किसी फिल्म में कास्ट किया जाता है तो प्रोड्यूसर का ज्यादातर बजह सिर्फ कास्टिंग में ही खर्च हो जाता है जिस वजह से वीएफएक्स और बाकी जरूरी चीजों पर बजट में कटौती की जाती है। इस वजह से ओवरऑल फिल्म की क्वालिटी में भी फर्क पड़ता है। संबंधित खबरें
सिनेमाघरों में नहीं जाना चाहते दर्शकसंबंधित खबरें
आजकर ज्यादातर कंटेंट कुछ समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाता है और आज ज्यादातर लोगों के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस है। कोरोना के बाद जब सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया तो लोगों के लिए घर बैठे ही मूवी देखना ज्यादा आसान ऑप्शन हो गया। वह फिल्में जो पहले कोरोना से पहले केवल स्टारडम की वजह से अच्छी कमाई कर लेती थीं, आज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाती हैं इसकी वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं।संबंधित खबरें
सुपरस्टार्स का स्टारडम भी खतरे में आयासंबंधित खबरें
बीते वर्षों में बॉलीवुड में अगर किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करनी होती थी, तो उसमें किस बड़े स्टार जैसे अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ या सलमान खान को कास्ट करना ही काफी होता था। लेकिन अब ऑडियंस काफी चालाक हो गई है। इस साल अक्षय कुमार की बैक टू बैक 4 फिल्में फ्लॉप हो गई, यह साफ बता रहा है कि सिर्फ बड़े स्टार को कास्ट करने से ही फिल्म हिट नहीं हो जाएगी। संबंधित खबरें
अपनी सभ्यता को भूल रहा है बॉलीवुडसंबंधित खबरें
ये एक बड़ा आरोप है जो दर्शक बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशकों पर लगातार लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक तरफ जहा साउथ में कार्तिकेय 2 और कंतारा जैसी फिल्मों को बनाकर वह अपनी सभ्यता को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड पर थैंक गॉड जैसी फिल्में बनाकर हमारे कल्चर को चुनौती देने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं ब्राह्मस्त्र जैसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें भी हमारी सभ्यता की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited