होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Celebrity MasterChef: फराह खान के शो को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, ऊषा नाडकरणी के बाद अब इस हसीना का कटा पत्ता

These 5 Stars Makes Entry In Top 5 Of Celebrity MasterChef: टीवी के धमाकेदार शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कंटेस्टेंट्स ने अपनी कुकिंग स्किल से जजेस को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खास बात तो यह है कि शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं।

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से इस हसीना का कटा पत्ता'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से इस हसीना का कटा पत्ता'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से इस हसीना का कटा पत्ता
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से इस हसीना का कटा पत्ता

These 5 Stars Makes Entry In Top 5 Of Celebrity MasterChef: टीवी के धमाकेदार शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़ से लेकर तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना जैसे कई सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई, साथ ही अपनी कुकिंग स्किल से लोगों को इंप्रेस करने की भी पूरी-पूरी कोशिश की। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़ के जाने के बाद ऊषा नाडकरणी का भी पत्ता कटा था। वहीं अब एक और हसीना के 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं, इस एविक्शन के साथ ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef से एक और कंटेस्टेंट को दिखाया गया बाहर का रास्ता, एलिमिनेशन देख टीवी स्टार्स के निकले आंसू

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) को दीपिका कक्कड़ ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अचानक ही अलविदा कह दिया था। उनका कहना था कि वह बार-बार शो में आना-जाना नहीं कर सकती हैं, क्योंकि ये दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ गलत होगा। उनके बाद ऊषा नाडकरणी के शो से एविक्ट होने की खबर आई। बता दें कि ऊषा नाडकरणी पहले भी कई बार डेंजर जोन में आ चुकी हैं, लेकिन एक बार गौरव खन्ना तो एक बार फैजल शेख ने उन्हें एविक्शन से बचा लिया था। वहीं ऊषा नाडकरणी के बाद अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी शो से बाहर हो चुकी हैं।

End Of Feed