Celebrity Masterchef: तेजस्वी प्रकाश को विनर बनाने के लिए गौरव खन्ना संग हुई बेईमानी, एक्टर ने खोली मेकर्स की पोल

Celebrity Masterchef: सोशल मीडिया पर शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) मेकर्स की पोली खोलते हुए नजर आए। गौरव खन्ना ने इशारों-इशारों में बताना चाहा कि मेकर्स तेजस्वी प्रकाश को विन्नर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

celebrity masterchef

celebrity masterchef

Celebrity Masterchef: टीवी दुनिया का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार शो में टीवी के जाने माने कलाकार अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं। शो में इस बार फेमस टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने भी हिस्सा लिया। ऐसे में उन्हे शो का अब तक सबसे ईमानदार आउट अच्छा कंटेस्टेंट दर्शकों द्वारा माना गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गौरव खन्ना शो के मेकर्स की पोल पट्टी खोलते हुए नजर आए। गौरव ने इशारों-इशारों में कहना चाहा कि मेकर्स ने तेजस्वी को एडवांटेज दिए हैं।

दरअसल एक टास्क के दौरान 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में पाँच कंटेस्टेंट को चीजें चख कर उनकी पहचान बतानी थी। लाइन में सबसे पहले तेजस्वी और आखरी में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) खड़े हुए। इस टास्क में ट्विस्ट तब आया जब गौरव का कहना था कि एक राउन्ड खत्म होने के बाद आखरी प्रतियोगी को टेस्ट करने का मौका पहले मिलना चाहिए थे।हालांकि ऐसा ना होकर सभी आसान सामग्री तेजस्वी के हाथ ही आए जिसे वो ना खुश नज थे। गौरव ने सीधा-सीधा तो मेकर्स पर इल्जाम नहीं लगाया लेकिन उनके कहने का मतलब जनता समझ गई थी। दृष्टिकोण नहीं बल्कि गौरव जानते थे कि मेकर्स ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को फायदा दिया ताकि वो टास्क जीत पाए।

वीडियो सामने आते ही खुद जनता भी मेकर्स को फटकार लगाती हुई नजर आई। दर्शकों का मानना है कि मेकर्स शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब तेजस्वी को देना चाहते हैं। हाल ही में मेकर्स को एक बार फिर दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा क्यूंकी शो से कविता को बाहर कर दिया गया। बता दें फाइनल में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजल शेख और राजीव अदातिया का नाम टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited