Celebrity Masterchef: निक्की तंबोली-गौरव खन्ना के बीच हुई तगड़ी भिड़ंत, एक्टर ने मुंह पर मारे गाजर के छिलके
Nikki Tamboli-Gaurav Khanna Fight: सोनी टीवी का शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) के सेट पर निककिल तंबोली और गौरव खन्ना के बीच भयंकर लड़ाई हुई। अब अपनी इस कंट्रोवर्सी को लेकर निक्की ने अनुपमा फ़ेम एक्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुन सभी के कान सन्न हो जाएंगे।

Nikki Tamboli Gaurav Khanna Fight
Nikki Tamboli-Gaurav Khanna Fight: सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो के दौरान निक्की तंबोली और गौरव खन्ना की बीच भयंकर लड़ाई हुई। दरअसल एक टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने निक्की तंबोली के टास्क से टाइम कट करने के बोली लगाई। एक्टर की ये हरकत निक्की को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। भरी महफिल में एक्ट्रेस ने गौरव को असुरक्षित इंसान बता डाला। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरी कंट्रोवर्सी के दौरान निक्की तंबोली ने सामने आकार गौरव खन्ना से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया।
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने कहा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) के सेट पर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने मेरे मुंह पर गाजर के छिलके फेंक कर मारे। बल्कि डायरेक्टर ने सेट पर साफ मना किया था की कोई भी खाने की बेकदरी नहीं करेगा। मैंने शुरु से ही अपना स्टैंड लिया है और इस बतमीजी को मैं अनदेखा नहीं कर पाऊँगी। गौरव को खाने का सम्मान करने नहीं आता है और उनकी हरकतें अनप्रोफेशनल है। वो कोई मेरे दोस्त नहीं थे जो ऐसा कर सके।' इस बयान से लगता है की निक्की गौरव से काफी नाराज है।
बता दें लड़ाई होने के बाद निक्की सेट छोड़कर चली गई थीं क्यूंकी जब तक गौरव अपने इस व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगेंगे। सोशल मीडिया पर गौरव के फैंस निक्की को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना है की निक्की 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को बिग बॉस का घर समझ रही हैं। गौरव से पहले निक्की राजीव अदातिया संग भी बहस-बाजी में फंस चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Tamannaah Bhatia संग ब्रेकअप के बाद Vijay Varma का चौंकाने वाला बयान, बोले'आइसक्रीम की तरह एन्जॉय...'

YRKKH Spoiler 31 March: रोहित को सच बताने की जिद्द करेगी रुही, पोता-पोती के लिए कंबल बनाएंगी विद्या-शिवानी

रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर तन्मय भट्ट ने उड़ाई खिल्ली!! कहा-'बी प्राक का पॉडकास्ट चाहिए तो...'

तेजस्वी प्रकाश की माँ ने 30 मिनट में ही करण कुन्द्रा को सौंप दी थी अपनी बेटी, एक्टर ने की अपनी गर्लफ्रेंड की इस अदा की तारीफ

रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर आशीष चंचलानी ने उड़ाया मजाक, अपूर्वा मखीजा ने बड़े भाई को ऐसे किया सपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited