बड़े अच्छे फेम Chahatt Khanna ने बदला अपनी बेटी का नाम, कहा "मैं माँ लक्ष्मी के नाम पर...."

Chahatt Khanna Changed her daughter name: बड़े अच्छे लगते हैं फेम चाहत खन्ना ने ज्योतिष मान्यताओं के कारण अपनी बेटी का नाम अमायरा मिर्ज़ा से बदलकर कुछ और रख दिया है, और उसका नाम देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Chahatt Khanna Changed her daughter name

Chahatt Khanna Changed her daughter name

Chahatt Khanna Changed her daughter name: चाहत खन्ना को उनके लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े अच्छे लगते हैं, यात्री, प्रस्थानम, क़ुबूल है और कई अन्य के लिए जाना जाता है। हाल ही में, डिवा अपनी आगामी परियोजना की शूटिंग और तैयारी में काफी व्यस्त हैं, जिसमें वह एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री के निजी ज़िंदगी की बात करें तो चाहत की शादी एक व्यवसायी भरत नरसिंघानी से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही उन्होंने कथित तौर पर शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी थी। इसके बाद, उन्होंने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी कर ली और उनकी दो बेटियाँ, ज़ोहर और अमायरा हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने अपनी बेटी का नाम बदल दिया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

बता दें कि डिवा ने हाल ही में अपनी बेटी का नाम बदला है और इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बारे में और पूछे जाने पर चाहत ने खुद ही असली वजह बताई। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी का नाम अमायरा मिर्जा से बदलकर दित्या रख दिया है। अब वह दित्या खन्ना के नाम से जानी जाती है और मैं इससे काफी खुश हूं। ऐसा करने के पीछे एक खास वजह है। मैं ज्योतिष मेंमानती हूं और ज्योतिष के अनुसार दित्या हमेशा से एक शुभ नाम रहा है और इसलिए मैं अपनी बेटी का नाम दित्या रखना चाहती थी।"

अभिनेत्री ने आगे बताया, "जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए बता दूं कि दित्या देवी लक्ष्मी के नामों में से एक है और मेरे लिए मेरी बेटी किसी देवी से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब वह हुई थी तो उसका अक्षर 'डी' निकला और तब से, मेरे लिए उसका नाम दित्या रखना कोई मुश्किल काम नहीं था। तो हां, यही छोटी सी कहानी है जिसके कारण अब उसका नाम दित्या खन्ना रखा गया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited