Chahatt Khanna ने उर्फी जावेद को बताया गंदा कीचड़! फैंस ने लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी

Chahatt Khanna Reply to Urfi Javed: एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के कपड़ो पर एक बार फिर कमेंट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने उर्फी को गंदा कीचड़ कहकर बुलाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस चाहत का लगातार विरोध कर रहे हैं।

Chahatt Khanna and Urfi Javed

मुख्य बातें
  • उर्फी जावेद पर चाहत खन्ना ने उठाए सवाल।
  • चाहत ने उर्फी जावेद को गंदा कीचड़ बताया है।
  • सोशल मीडिया पर चाहत खन्ना को ट्रोल किया जा रहा है।

Chahatt Khanna and Urfi Javed: एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चाहत खन्ना ने अब उर्फी पर ऐसा कमेंट किया है जिसके बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में चाहत खन्ना ने उर्फी पर कमेंट करते हुए कहा है कि वह एक गंदी कीचड़ हैं और अगर वह उसमें पत्थर मारेंगी तो उन पर भी छींटे आएंगे। उर्फी पर इस जवाबी हमले के साथ सोशल मीडिया पर लोग चाहत को भला-बुरा कह रहे हैं। हालांकि चाहत के इस कमेंट पर फिलहाल उर्फी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

संबंधित खबरें

उर्फी पर कमेंट चाहत को पड़ा महंगा

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर Instantbollywood को दिए एक इंटरव्यू में कहा, अगर कीचड़ पर पत्थर मारोगे तो कीचड़ तो आप पर गिरेगा ही। वो कीचड़ गिरा मुझपर, इसलिए मैं वहां से थोड़ा दूर हट गई। जब भी मैं सोशल मीडिया खोलती हूं तो कुछ न्यूडिटी, गाली गलौज यही सुनाई देता है और इसके खिलाफ किसी को बोलना बेहद जरूरी है। इसलिए मैने सोचा की मुझे खुद ही स्टैंड लेना चाहिए।’

संबंधित खबरें
End Of Feed