चारु असोपा और राजीव सेन ने एकसाथ मनाया बेटी का बर्थडे, सुष्मिता सेन के घर हुई पार्टी
Charu Asopa and Rajeev Sen celebrate daughter birthday together: चारु और राजीव ने गणेश चतुर्थी के दौरान समझौता किया था और अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया था। लेकिन एक बार फिर उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं। शादी को दूसरा मौका देने के बाद अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।
charu ashopa and rajiv sen
Charu Asopa celebrate daughter birthday: चारु असोपा और राजीव सेन की बेटी जियाना सालभर की हो चुकी है। जैसा कि हम जानते हैं कपल के बीच रिश्ते ठीक नहीं है और दोनों सेपरेट हो चुके हैं। अब हाल ही में चारु असोपा और राजीव सेन की बेटी जियाना का 1 नवंबर को जन्मदिन मनाया। चौंकाने वाली बात ये थी कपल ने अपनी लड़ाई को दफन कर दिया और इस स्पेशल को एक साथ मनाया।
जी हां, राजीव सेन भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे। हालांकि जियाना के बर्थडे का प्लान सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों रेनी, अलीसा ने बनाया था। उन्होंने बर्थडे बैश से कई तस्वीरें शेयर कीं, जहां उन्हें अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देखा जा सकता है। वाइट फ्रॉक और बालों में एक सुंदर सफेद क्लिप लगाए जियाना बहुत प्यारी लग रही थीं। राजीव और चारु दोनों ने ही इस खास दिन पर अपनी बेटी को विश किया और उसके लिए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है।
राजीव सेन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी बर्थडे गर्ल के साथ ❤#daddysprincess #senfamily'। वहीं चारु असोपा ने भी बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इतना ही नहीं चारू ने जियाना के जन्मदिन सेलिब्रेशन का एक छोटा सा व्लॉग भी शेयर किया है। जहां चारू और राजीव, एकसाथ में बेटी जियाना की केक काटने में मदद कर रहे हैं। राजीव के माता-पिता, सुष्मिता की बेटी रेनी और अलीसा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं।
चारू, राजीव और पूरे परिवार ने भी बर्थडे पार्टी से तस्वीरें क्लिक कीं। सुष्मिता ने चारू और जियाना के साथ अपने रिश्ते को कभी भी प्रभावित नहीं होने दिया है। भाई की शादी टूटने के बाद भी सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने जियाना के लिए एक बर्थडे नोट लिखा है।
आपको बताते चलें चारु और राजीव ने गणेश चतुर्थी के दौरान समझौता किया था और अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया था। लेकिन एक बार फिर उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं। शादी को दूसरा मौका देने के बाद अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। कपल ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है कि वे अलग हो रहे हैं। जहां चारु ने राजीव पर उसे धोखा देने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर राजीव ने अपने हालिया ब्लॉग में उन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कपल का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited