Charu Asopa-Rajeev Sen फिर आए एकसाथ, बेटी जियाना के लिए संग बिताया एक दिन

Charu Asopa and Rajeev Sen spend a day together for Daughter Ziana: जैसा कि हम जानते हैं चारू और राजीव टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। फैन्स का मानना है कि उन्हें अलगाव के बारे में फिर से सोचना चाहिए क्योंकि वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

Charu Asopa and Rajeev Sen

Charu Asopa and Rajeev Sen

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Charu Asopa and Rajeev Sen get back soon?: चारू असोपा और राजीव सेन जब-जब साथ आते हैं खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब एकबार फिर दोनों ने मुलाकात की और साथ में वक्त बिताया। चारू असोपा ने नया अपना व्लॉग शेयर किया है। इसी वीडियो में उन्होंने बतया कि कैसे राजीव सेन बेटी जियाना से मिलना चाहते थे और इसलिए वह उनके घर आना चाहते थे। हालांकि चारू असोपा ने डिसाइड किया कि वो और बेटी उनके घर आएंगी, क्योंकि यह उनके लिए एक सैर होगी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजीव अपनी बेटी पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। इस सेपरेट हुए कपल की बॉन्डिंग ने उनके प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। फैन्स का मानना है कि उन्हें अलगाव के बारे में फिर से सोचना चाहिए क्योंकि वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं चारू और राजीव टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी पर्सनल लड़ाई और एक-दूसरे के खिलाफ बहुत सारी बातें कीं। कीचड़ उछालने की वजह से उनका रिश्ता और भी खराब हो गया।

चारू ने आरोप लगाया था कि उन्हें पति राजीव के साथ ट्रंस्ट इश्यू हैं। वहीं राजीव ने उन पर विश्वास नहीं करने के लिए लाय डिटेक्टर टेस्ट कराने की सलाह दी थी। लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों सेपरेशन के बाद भी काफी अच्छे कपल हैं। क्योंकि जियाना के माता-पिता इस रिश्ते को परिपक्वता के साथ स्वीकार कर रहे हैं।

चारू असोपा ने हाल ही में हर मां की तरह अपनी बेटी को छोड़कर काम पर जाने का डर जाहिर किया था। चारू ने अपने व्लॉग में साफ कर दिया है कि वह जियाना को राजीव से अलग नहीं कर रही हैं, 'मैं जियाना और राजीव को अलग नहीं कर रही हूं। असल में अगर वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे तो उन्हें सिर्फ एक बार जियाना से मिलने की इजाजत मिलेगी या महीने में दो बार, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि वह जब चाहे उससे मिल सकते हैं। उसे केवल मुझे एक मैसेज भेजना है और मुझे सूचित करना है।' इस वीडियो से पता चलता है कि चारू और राजीव कम से कम अपनी बेटी के लिए एक साथ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited