TV इंडस्ट्री छोड़ते ही मुश्किलों में पड़ी Charu Asopa, पैसे कमाने के चक्कर में भटकना पड़ रहा है दर-बदर
Charu Asopa left TV Industry: टीवी अभिनेत्री चारु असोपा का उनके पति राजीव सेन संग तलाक हो गया था। अब अभिनेत्री अकेले ही अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं। अब अपने परिवार और बच्ची पर पूरा ध्यान देने के लिए अभिनेत्री ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Charu Asopa left TV Industry
Charu Asopa left TV Industry: ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम चारु असोपा (Charu Asopa) अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अभिनेत्री ने 2019 में राजीव सेन संग शादी की थी लेकिन रिश्ते में खटास आने की वजह से साल 2023 में इस जोड़े का तलाक हो गया था। बता दें कि चारु असोपा ने राजवी सेन (Rajeev Sen) पर घरेलू हिंसा और मारपीट का इल्जाम लगाया था। इस जोड़े कि एक छोटी सी बेटी है जिसकी परवरिश पर चारु असोपा पूरा ध्यान दे रही हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि चारु असोपा ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
ईटाइम्स से बातचित के दौरान चारु असोपा (Charu Asopa) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। अभिनेत्री ने कहा "लोग बोलते हैं कि मैं इतना ट्रैवल करती रहती हूँ। लेकिन अगर में इवेंट्स के लिए ट्रैवल नहीं करूंगी तो मेरा घर कौन चलाएगा। मेरे बच्चे की देखभाल कौन करेगा। प्लीज लॉजिकाली सोचिए और अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए।
चारु असोपा जो इस समय अपनी 3 साल की बच्चे कि परवरिश में व्यस्त हैं ने यह भी बताया की उन्होंने काम छोड़ कर घर पर बैठने का विकल्प क्यों चूना। अभिनेत्री ने कहा "मैंने टीवी शो करती हूँ जिसके लिए आपको दिन के 16-17 घंटे बाहर देने पड़ते हैं। वहाँ कोई टाइम लिमिट नहीं है। ऐसे में बच्चे को देखना और पालना मुश्किल हो जाता है। मैंने जियाना को अकेले कहीं नहीं छोड़ सकती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

सिकंदर रिलीज से पहले अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आए सलमान खान, वीडियो देख फैंस बोले-'ट्रेलर रिलीज करवा दो भाई...'

एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, तंग आकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

Exclusive: चुम दरांग और करण वीर मेहरा नहीं कर रहे एक दूजे को डेट, Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट ने बताया सच

Sushant Singh Rajput की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

Yash ने उठाया Toxic की रिलीज डेट से पर्दा, आलिया,रणबीर और विक्की कौशल संग होगा क्लैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited