'शादी बचाने के लिए छोड़ी एक्टिंग और महीनों किचन में पकाया खाना', चारू असोपा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Charu Asopa Shocking Revelation save her second marriage: ​​चारू असोपा ने खुलासा किया कि उसके अलग हो चुके पति की आदत है कि जब भी वे लड़ते हैं तो उन्हें फोन पर ब्लॉक कर देते हैं। वह अक्सर उनको बताए बिना ही गायब हो जाता थे और पता नहीं होता था कि कहां जा रहे है।

charu asopa

charu asopa

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Charu Asopa Shocking Revelation: चारू असोपा और राजीव सेन पिछले कुछ समय से अपने सेपरेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। एक-दूसरे पर बेवफाई का आरोप लगाने से लेकर, चारू असोपा ने राजीव पर उन्हें इमोशनल और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना का आरोप लगाया। दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। टीवी शो मेरे अंगने में की अभिनेत्री ने अब नए खुलासे किए हैं। चारू ने बताया कि कैसे उन्होंने दूसरी बार अपनी शादी पर काम करने की कोशिश की।

चारू ने खुलासा किया कि उसके अलग हो चुके पति की आदत है कि जब भी वे लड़ते हैं तो उन्हें फोन पर ब्लॉक कर देते हैं। वह अक्सर उनको बताए बिना ही गायब हो जाता थे और पता नहीं होता था कि कहां जा रहे है। राजीव सेन के परिवार ने उनके व्यवहार से नाराज होकर चारू असोपा को परिपक्व होने और काम छोड़कर उसके लिए खाना बनाने के लिए कहा था।

चारू ने बताया, 'एक बार वह 3 महीने के लिए गायब हो गया और मुझे फोन पर ब्लॉक कर दिया। उसका परिवार भी उससे नाराज है क्योंकि उसे समझाना संभव नहीं है। इसलिए वे मुझे परिपक्व होने के लिए कहा- आप 6 महीने के लिए काम करना बंद करो, उसके लिए खाना बनाना शुरू करो, वह बहुत खुश होगा।'

चारू असोपा ने ये भी कहा कि राजीव अक्सर उसे बताता था कि अगर वह काम करती रहीं, तो उनकी शादी कभी नहीं चलेगी। लेकिन चीजें इससे बिल्कुल अलग हुईं। शादी से पहले के इंटरव्यू के दौरान, चारू ने सभी से कहा कि वह चाहते हैं कि वह काम करना जारी रखेंगी। हालांकि शादी को दूसरा मौका और इसको बचाने के लिए उन्होंने काम करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं जब को-स्टार्स उनको बधाई देते थे तो पति ताना मारते थे। 'जब मैं ऑडिशन के लिए जाती तो वह बहुत सस्ती बातें कहता। वो हमेशा मुझपर शक करता था और किसी से भी मेरा नाम जोड़ देता था। एक समय था जब मैं बाहर निकलने से डरती थी। यह सोच कर की यह राजीव को परेशान करेगा। कहीं उनका मूड ना खराब हो जाए।'

चारू असोपा पर परिवार का दवाब था। क्योंकि ये दूसरी शादी थी और वे डरते थे कि समाज क्या कहेगा। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा अपने परिवार की ओर से इस दूसरी शादी को बचाने के लिए दबाव में थी। अन्यथा लोग मेरे बारे में बुरा सोचेंगे और मुझे ताना मारेंगे कि इस लड़की में ही समस्या है, तभी दूसरी शादी नहीं टिकी। इसलिए, मैंने बहुत प्रयास किया। लेकिन इससे मुझे निराशा ही हुई और मैं खुश नहीं थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited