'शादी बचाने के लिए छोड़ी एक्टिंग और महीनों किचन में पकाया खाना', चारू असोपा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Charu Asopa Shocking Revelation save her second marriage: ​​चारू असोपा ने खुलासा किया कि उसके अलग हो चुके पति की आदत है कि जब भी वे लड़ते हैं तो उन्हें फोन पर ब्लॉक कर देते हैं। वह अक्सर उनको बताए बिना ही गायब हो जाता थे और पता नहीं होता था कि कहां जा रहे है।

charu asopa

Charu Asopa Shocking Revelation: चारू असोपा और राजीव सेन पिछले कुछ समय से अपने सेपरेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। एक-दूसरे पर बेवफाई का आरोप लगाने से लेकर, चारू असोपा ने राजीव पर उन्हें इमोशनल और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना का आरोप लगाया। दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। टीवी शो मेरे अंगने में की अभिनेत्री ने अब नए खुलासे किए हैं। चारू ने बताया कि कैसे उन्होंने दूसरी बार अपनी शादी पर काम करने की कोशिश की।

संबंधित खबरें

चारू ने खुलासा किया कि उसके अलग हो चुके पति की आदत है कि जब भी वे लड़ते हैं तो उन्हें फोन पर ब्लॉक कर देते हैं। वह अक्सर उनको बताए बिना ही गायब हो जाता थे और पता नहीं होता था कि कहां जा रहे है। राजीव सेन के परिवार ने उनके व्यवहार से नाराज होकर चारू असोपा को परिपक्व होने और काम छोड़कर उसके लिए खाना बनाने के लिए कहा था।

संबंधित खबरें

चारू ने बताया, 'एक बार वह 3 महीने के लिए गायब हो गया और मुझे फोन पर ब्लॉक कर दिया। उसका परिवार भी उससे नाराज है क्योंकि उसे समझाना संभव नहीं है। इसलिए वे मुझे परिपक्व होने के लिए कहा- आप 6 महीने के लिए काम करना बंद करो, उसके लिए खाना बनाना शुरू करो, वह बहुत खुश होगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed