Charu Asopa ने इस अंदाज में किया अपनी ननद Sushmita Sen को विश, लिखा 'जियाना की सेक्सी बुआ'

Charu Asopa Wishes Sushmita Sen : सुष्मिता सेन के साथ चारु असोपा ने अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और अपने दिल की बात लिखते हुए सुष्मिता को विश किया है। आइए देखते हैं चारु ने कैसे किया अपनी ननद को विश

Charu Asopa Wishes Sushmita Sen

Charu Asopa Wishes Sushmita Sen : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन( Sushmita Sen) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देने की लाइन लगी हुई है। वहीं सुष्मिता की पूर्व भाभी चारु असोपा ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी ननंद को विश किया। सुष्मिता सेन के साथ चारु असोपा ने अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और अपने दिल की बात लिखते हुए सुष्मिता को विश किया है। आइए देखते हैं चारु ने कैसे किया अपनी ननद को विश

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी चारु असोपा बेशक अपने पति से अलग हो गई है लेकिन अपनी ननद के साथ उनका प्यार आज भी बरकरार है। ये तस्वीरें गवाह हैं कि सुष्मिता चारु और अपनी भतीजी से कितना प्यार करती थी। आज सुष्मिता के जन्मदिन के मौके पर चारु ने ये तस्वीरें शेयर की हैं और खास अंदाज में एक्ट्रेस को विश किया है।

इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए चारू ने लिखा, "सबसे अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्हें मैं जानती हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कहां से शुरू करूं, लेकिन मैं वास्तव में चाहती हूं कि आप जानें कि मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चीज जो मैंने सीखी है वह है जीवन को बहुत शालीनता और साहस के साथ जीना, चाहे कुछ भी हो जाए। आप वास्तव में हर महिला के लिए एक प्रेरणा हैं। जियाना की सेक्सी बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं और जियाना आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं दीदी ।"

End Of Feed