Chhavi Mittal: कैंसर से लड़ने के बाद अब इस बीमारी की हुईं छवि मित्तल शिकार, कहा 'सांस लेने में होता है'...

Chhavi Mittal Diagnosis With Costocondritis: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस छवि मित्तल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस को बताया की कैंसर के बाद उन्हें 'कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस' नाम की बीमारी हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये है क्या।

Chhavi Mittal Diagnosis With Costocondritis: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस छवि मित्तल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस को बताया की कैंसर के बाद उन्हें 'कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस' नाम की बीमारी हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये है क्या।

Chhavi Mittal Diagnosis With Costocondritis: टीवी इंडस्ट्री की जनि मानी एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर सुर्खियों में रहती है। कुछ समय से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से अपनी बीमारी की वजह से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया की वो अब एक नई बीमारी 'कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस' से जूझ रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए इस खबर से जुडी हर एक अपडेट।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

छवि मित्तल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखती हैं कि 'नई वाली बीमारी लायी हूं बाजार में इसे कोस्टोकॉन्ड्राइटिस कहा जाता है। फैंसी नहीं? (यह छाती में उपास्थि की चोट है) संभावित कारण विकिरण (कैंसर का इलाज) या ऑस्टियोपेनिया (कम बीएमडी वाली स्थिति) के लिए मेरे द्वारा लिए गए इंजेक्शन का दुष्प्रभाव हो सकता है या यह लगातार खांसी हो सकती है (जो मुझे थी) कुछ दिन पहले) या एक या अधिक या सभी का संयोजन। मुझे सांस लेते समय, या अपने हाथ, या बांह का उपयोग करते समय, या लेटते समय, या बैठते समय, या हंसते समय या लगभग हर चीज में दर्द होता है। नहीं, मैं इसके बारे में हमेशा पॉजिटिव नहीं रहता, लेकिन मैं शायद ही कभी नेगेटिव होता हूं। तो, अपने सीने को हाथ में पकड़कर, मैं जिम (मेरी सबसे खुशी की जगह) गया, क्योंकि आप जानते हैं क्या?

संबंधित खबरें
End Of Feed