Lock Upp 2: Kangana Ranaut के शो में जलवे बिखेरेंगी Choti Sarrdaarni? Nimrit Kaur Ahluwalia ने बताई सच्चाई
Nimrit Kaur Ahluwalia will be part of Lock Upp 2?: दर्शक बेसब्री से निमृत कौर अहलूवालिया की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जल्द ही उनके बालाजी फिल्म एलएसडी 2 में एक शानदार भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा और इसके अलावा भी निमृत को कई सारे प्रोजेक्ट ऑफर किए जा रहे हैं।
Ekta kapoor and Nimrit Kaur Ahluwalia
अब दर्शक बेसब्री से निमृत कौर अहलूवालिया की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जल्द ही उनके बालाजी फिल्म एलएसडी 2 में एक शानदार भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा और इसके अलावा भी निमृत को कई सारे प्रोजेक्ट ऑफर किए जा रहे हैं। खबर है कि उनको लॉक अप सीजन 2 के लिए भी अप्रोच किया गया है। लेकिन एक्ट्रेस ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
इस बारे में निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, 'मुझे नहीं पता यार, तुम लोग ही हो जो मुझे बता रहे हो कि मुझे अप्रोच किया गया है और यह तुम खुद ही बता रहे हो मुझे कि मैंने No कहा है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी या खबर नहीं है, बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी ने कॉल नहीं किया है।'
निमृत कौर अहलूवालिया को जल्द ही एकता कपूर की फिल्म एलएसडी 2 में देखा जाएगा। लव सेक्स और धोखा-2 में निमृत की काफी अहम भूमिका होने वाली है। खुद एकता कपूर ने बिग बॉस-16 हाउस में आकर निमृत कौर अहलूवालिया को रोल के लिए सिलेक्ट किया था। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे के साथ एक म्यूजिक वीडियो करते हुए भी नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited