Lock Upp 2: Kangana Ranaut के शो में जलवे बिखेरेंगी Choti Sarrdaarni? Nimrit Kaur Ahluwalia ने बताई सच्चाई

Nimrit Kaur Ahluwalia will be part of Lock Upp 2?: दर्शक बेसब्री से निमृत कौर अहलूवालिया की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जल्द ही उनके बालाजी फिल्म एलएसडी 2 में एक शानदार भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा और इसके अलावा भी निमृत को कई सारे प्रोजेक्ट ऑफर किए जा रहे हैं।

Ekta kapoor and Nimrit Kaur Ahluwalia

Nimrit Kaur Ahluwalia in kangana ranaut show?: निमृत कौर अहलूवालिया को भला कौन नहीं जानता। निमृत टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं और छोटी सरदारनी जैसे सुपरहिट शो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। अभिनेत्री की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। इसका खुलासा उनके रियलिटी शो बिग बॉस 16 में आने के बाद हो गया था। सलमान खान के शो में निमृत कौर अहलूवालिया की प्रसिद्धि दूसरे स्तर पर पहुंच गई थी और वो मंडली के अहम सदस्यों में से एक थीं। इसी शो में उनको एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म ऑफर हुई।

संबंधित खबरें

अब दर्शक बेसब्री से निमृत कौर अहलूवालिया की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जल्द ही उनके बालाजी फिल्म एलएसडी 2 में एक शानदार भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा और इसके अलावा भी निमृत को कई सारे प्रोजेक्ट ऑफर किए जा रहे हैं। खबर है कि उनको लॉक अप सीजन 2 के लिए भी अप्रोच किया गया है। लेकिन एक्ट्रेस ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

संबंधित खबरें

इस बारे में निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, 'मुझे नहीं पता यार, तुम लोग ही हो जो मुझे बता रहे हो कि मुझे अप्रोच किया गया है और यह तुम खुद ही बता रहे हो मुझे कि मैंने No कहा है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी या खबर नहीं है, बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी ने कॉल नहीं किया है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed