6 साल बाद धमाकेदार अंदाज में टीवी पर लौटा CID 2, जुर्म-अपराध कि बत्ती गुल करने को तैयार एसीपी प्रद्युम्न की टीम

CID 2 Return on TV After 6 Years: टीवी दुनिया का सबसे फेमस शो रह चुका सीआईडी अपने सीजन 2 के साथ वापिस लौट रहा है। शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो देखने में काफी धांसू लग रहा है।

CID 2 Return on TV After 6 Years

CID 2 Return on TV After 6 Years

CID 2 Return on TV After 6 Years: सोनी टीवी के सबसे मशहूर शो रह चुका सीआईडी को कोई कैसे भुला सकता है। इस शो ने बड़ों से लेकर बच्चों के दिल में जगह बनाई थी। हर कोई इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करता था हालांकि साल 2018 में 20 साल बाद टीवी पर राज करने के बाद शो ने दर्शकों से विदाई ली थी। तभी से लोग चैनल और मेकर्स से इसे वापिस लाने कि मांग कर रहे थे लेकिन अब लगता है यह इंताजर खत्म हो गया है। शो के मेकर्स ने सीआईडी 2 की घोषणा कर प्रोमो शेयर किया है।

सोनी टीवी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर सीआईडी 2 (CID 2) की घोषणा कर दी है। शो के प्रोमो की छोटी से झलक देखने को मिली की एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत वापिस एक नए केस के साथ लौटे हैं। कल 26 अक्टूबर को शो का प्रोमो रिलीज किया जाएगा और साथ ही टेलिकास्ट डेट भी रिलीज होगी। मेकर्स के इस सप्राइज़ से दर्शक काफी ज्यादा खुश है और अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं। इस बार भी एसीपी प्रद्युम्न की टीम गुनाह और अपराध को कैसे खत्म करेगी।

पिछले सीजन की इस बार भी शो में शिवाजी सत्यम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव नजर आने वाले हैं। शो 6 साल बाद टीवी पर राज कर टीआरपी चार्ट पर भी हमला बोलेगा। एक यूजर ने प्रोमो पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि बचपन वापिस आ रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सीआईडी 2 वापिस आ रहा है मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited