CID 2 से Shivaji Satam को निकाला गया रातों-रात? एक्टर बोले 'मुझे नहीं बताया गया की ट्रैक खत्म...'

Shivaji Satam On Exit From CID 2: टीवी दुनिया का घर-घर मशहूर शो 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाई गई। ऐसे में इस किरदार को निभा रहे शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हे शो से निकाला जा रहा था जिसकी जानकारी उन्हे पहले से बिल्कुल नहीं थी।

Shivaji Satam On Exit From CID 2

Shivaji Satam On Exit From CID 2

Shivaji Satam On Exit From CID 2: टीवी शो 'सीआईडी 2' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ जब से कहानी में एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाई गई। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में देखने को मिला की एक ब्लास्ट के दौरान एसीपी प्रद्युम्न मौत के घाट उतार दिए जाते हैं। ऐसे में दया, अभिजीत और पूरी टीम को गहरा सदमा लगता है लेकिन वो हत्यारे को ढूँढने में जुट जाते हैं। इस बीच सालों से एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभा रहे शिवाजी साटम ने मीडिया को बताया की उन्हे पहले से अपने एग्जिट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने कहा ''मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स को पता है कि शो में आगे क्या होने वाला है। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मुझे यह नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं! फिलहाल, मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं। मैं अपने बेटे के पास विदेश छुट्टी मनाने जा रहा हूं। मैंने पिछले सीजन में 22 साल तक एसीपी का किरदार निभाकर खूब आनंद लिया है। यह एक शानदार जर्नी रही। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है।''

एक्टर की बात से ये साफ हो गया है कि उन्हे सीआईडी 2 (CID 2) से बिना जानकारी दिए रातों-रात निकाला गया है। वहीं दूसरी तरफ शो में टीवी एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) की एंट्री हुई है जो एक नहीं भूमिका में नजर आएंगे। 5 साल बाद एक्टर ने छोटे परदे पर वापसी की है जो अब सीआईडी में दया और अभिजीत का बॉस बनेगा। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि पार्थ अपने इस नए रोल से लोगों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited