CID Season 2: क्राइम को खत्म करने वापिस आ रही है 'सीआईडी 'की टीम, दूसरे सीजन की खबर फैंस को किया खुश

CID Season 2 : इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है, सीआईडी को लगातार देखने वाले लोग इस सीजन का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि साल 1998 में सीआईडी की शुरुआत सोनी टीवी पर हुई थी। आइए आपको बताते हैं शो जुड़ी सारी अपडेट

CID Season 2

CID Season 2 : टीवी का सबसे पुराना क्राइम शो जिसने करीब 20 साल तक टीवी और दर्शकों के दिलों पर राज किया, अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि सीआईडी ( C.I.D 2) का दूसरा पार्ट फैंस के बीच आ सकता है। हालांकि ये कब आएगा और इसमें कौन-कौन होगा इसकी जानकारी तो खुद मेकर्स देने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं शो जुड़ी सारी अपडेट

दया, अभिजीत, एसीपी प्रद्युमन, डॉक्टर तारिका और अन्य कलाकार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। टीवी का ये पॉपुलर शो अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों का दिल जीत लेता था। शो को बंद हुए 6 साल हो गए हैं लेकिन आज भी इसके रिपीट एपिसोड देखे जाते हैं। वहीं इसी बीच फैंस को खुश करने वाली खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि सीआईडी का दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है। यह अगले महीने टीवी पर रिलीज हो सकता है। टीवी सीरियल गॉसिप के अनुसार शो में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे, शो का निर्माण बनिजय एशिया द्वारा किया जाएगा।

इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है, सीआईडी को लगातार देखने वाले लोग इस सीजन का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि साल 1998 में सीआईडी की शुरुआत सोनी टीवी पर हुई थी। जिसके बाद 2018 में इसे बंद कर दिया गया। बताते चले कि सीआईडी शो के हिस्सा दिनेश फडनीस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह शो में कॉमिक किरदार में नजर आते थे, फैंस बेशक उन्हें स्क्रीन पर मिस करने वाले हैं।

End Of Feed