CID: 6 साल बाद टीवी पर वापिस लौटा ACP प्रद्युमन का दबंग अंदाज, पहली झलक ने उड़ाए फैंस के होश

CID returns to TV after 6 years First look out: सोनी टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक 'सीआईडी' करीब 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। आज मेकर्स ने शो का पहला झलक जारी साझा किया है, जिसने दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा गया है। आइए देखते हैं।

CID returns to TV after 6 years First look out

CID returns to TV after 6 years First look out

CID returns to TV after 6 years First look out: सोनी टीवी पर आने वाला 'सी आई डी' भी लंबे चलने वाले शो में एक है। बता दें की इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 1998 में हुई थी और इस शो ने करीब 20 साल तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी थी। अब 2018 में बंद होने के बाद 6 साल बाद यह शो एक बार फिर टीवी पर वापिस करने के लिए तैयार है। आज मेकर्स ने शो का पहला झलक जारी साझा किया है, जिसने दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा गया है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

सोनी टीवी का शो "सी आई डी" (CID) दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है और अब 6 साल बाद यह टीवी पर वापसी कर रहा है। आज सोनी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने शो का पहला झलक साझा किया है। जिसमें एसीपी प्रद्युमन के रोल में शिवाजी साटम अपने पूरे दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। साथ ही इंस्पेक्टर दया भी अपने धासु रूप में वापिस आ गए हैं। शेयर किए गए शॉर्ट क्लिप में दिखाया गया है कि 'शो का पहला प्रोमो 26 अक्टूबर को आने वाला है।' अब इस छोटी सी क्लिप को देख फैंस के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है।

सीआईडी (CID) का प्रोमो देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उन्होंने जमकर कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा "सीआईडी वापिस आ गया है, बचपन वापिस आ गया है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा "बेस्ट न्यूज है ये आज की। सीआईडी अपने असल किरदार के साथ वापिस आ गया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited