TKSS : कपिल शर्मा ने हास्य कलाकारों संग कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि, सुनील पाल समेत कई कलाकार हुए इमोशनल

कपिल शर्मा ने कॉमेडी के दिग्गज कलाकारों के साथ दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अपने शो पर श्रद्धांजलि देंगे। कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव के लिए जीना यहां मरना यहां गाना गाया। ये एपिसोड राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है।

kapil sharma (3)

The Kapil Sharma Show (image : instagram)

मुख्य बातें
  • द कपिल शर्मा शो में दी जाएंगी कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
  • कपिल शर्मा ने राजू भैया के लिए गाया 'जीना यहां मरना यहां' गाना
  • राजू श्रीवास्तव को याद कर सभी लोग इमोशनल हो गए
The Kapil Sharma Show : द कपिल शर्मा शो में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में कई पॉपुलर कॉमेडियन एक साथ नजर आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए हर किसी के आंखे नम हो गई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने राजू श्रीवास्तव के लिए जीना यहां मरना यहां गाना गाया। आज के एपिसोड में टीवी के कई पॉपुलर कॉमेडियन उनसे जुड़े किस्से को दर्शकों के साथ शेयर करेंगे।
आज के एपिसोड में हास्य जगत के दिग्गज कलाकार राजू श्रीवास्तव को हंसते हुए ट्रिब्यूट देंगे। प्रोमो में कपिल कहते हैं कि राजू भाई का नाम सुनते ही हम सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, इसलिए हम राजू भाई को हंसते हुए ट्रिब्यूट देंगे। कॉमेडी जगत के हास्य कलाकार अपने -अपने अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे। मेकर्स की तरफ से कई प्रोमो रिलीज हुए हैं।
कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव के लिए गाया 'जीना यहां मरना यहां'
कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देते हुए मेरा नाम जोकर की फिल्म का गाना जीना यहां.. मरना यहां गाया। इस दौरान सभी कलाकारों के आंखों में आंसू आ गए। एहसान कुरैशी ने कहा हमेशा याद करेंगे तुमको जमाने वाले। कहां जाकर छुप गए सबको हंसाने वाले। कपिल ने कहा भले ही राजू भाई शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं है। लेकिन वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे। वीडियो में राजू श्रीवास्तव की थ्रोबैक तस्वीरें दिखाई जा रही हैं।
राजू श्रीवास्तव 'द कपिल शर्मा' शो में भी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए थे। भले ही वो आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में हेमशा रहेंगी। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे - छोटे रोल के साथ की थी। उन्होंने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। आज भी लोगों को उनका आइकोनिक कैरेक्टर गजोधर भैया याद है। 10 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पतॉल में भर्ती कराया गया था। 41 दिनों बाद उनका निधन हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited