उर्फी जावेद के कम कपड़े पहनने पर भड़के मशहूर कॉमेडियन, बोले- मुस्लिम नाम से कर रही हैं खिलवाड़
Sunil Pal Angry Urfi Javed: उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने अपनी भड़ास निकाली है। कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर कहा कि उर्फी न्यूज में रहने के लिए न्यूड होती है। इस मामले में उर्फी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
sunil and urfi (credit: instagram)
Comedian Sunil Pal Angry
वीडियो में सुनील कहते हैं कि क्या उर्फी जावेद पगला गई है। वो चाहती हैं कि उनके खिलाफ कोई बात बने। वो चर्चा में आएं। भले ही वो गैरकानूनी क्यों न हो। कम कपड़े पहनकर उर्फी जावेद नाम रख लिया। हमारे पवित्र मुस्लिम नाम से वो जिस तरह खिलवाड़ कर रही हैं। मुझे ये पसंद नहीं है।
उर्फी जावेद पर भड़के कॉमेडियन सुनील पाल
उन्होंने आगे कहा, हमें बहन उर्फी को मिलकर समझाना चाहिए। सजा देने से क्या होगा। हमें बताना चाहिए कि बेटा मेहनत करो। काम करो। सीखो। ये अंग प्रदर्शन करके तुम्हें कुछ दिन की पॉपुलैरिटी तो मिल सकती हैं लेकिन कोई शिखर नहीं मिलने वाला है। मुझे लगता है कि वो चाहती है कि चर्चा में रहें, इसलिए हर जगह कम कपड़े पहनकर जाती हैं। सुनील यहीं नहीं रूके उन्होंने ये तक कह दिया कि वो न्यूज में रहने के लिए न्यूड होती थी।
सुनील बोले- गलत नियत से इस प्रोफेशन में आईं उर्फी
सुनील ने उर्फी को सलाह देते हुए कहा कि मैं तुम्हें एक भाई के नाते बता रहा हूं। तुम मेहनत कर सकती थी। लेकिन तुमने छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया। मैं यहीं कहूंगा उर्फी बहन रास्ते पर निकलेगी, कपड़े तो पहन। उर्फी जावेद ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। सुनील पाले से पहले अनुपमा फेम सुंधाशु पांडे भी उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited