कॉमेडियन Sunil Pal ने किडनैपर्स की गिरफ्तारी के लिए जताया CM Yogi का आभार, बोले- आप ऐसे ही मुख्यमंत्री बने रहें...

Sunil Pal Praises CM Yogi Adityanath and Prays For His Future: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल कुछ दिनों पहले मेरठ से किडनैप हो गए थे। हालांकि लाखों रुपयों की फिरौती के बाद सुनील पाल की जान बची। वहीं अब सुनील पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कानून व्यवस्था की सराहना की है।

कॉमेडियन सुनील पाल ने जताया सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार

Sunil Pal Praises CM Yogi Adityanath and Prays For His Future: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल बीते 2 दिसंबर को मेरठ से किडनैप हो गए थे। एक इवेंट का हवाला देकर सुनील पाल को किडनैपर्स ने फंसाने की कोशिश की थी। यहां तक कि सुनील पाल से 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। हालांकि सुनील पाल ने 8 लाख रुपये चुकाकर अपनी जान बचाई। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुनील पाल का ये मामला सुलझा दिया है, साथ ही मास्टर माइंड अर्जुन को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात के लिए सुनील पाल (Sunil Pal) ने वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

सुनील पाल (Sunil Pal) ने वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था की भी सराहना की है। सुनील पाल ने कहा, "नमस्कार दोस्तों, मैं हूं सुनील पाल। जैसा की सारा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरे अपहरण की दुर्घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास से हुई थी। लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्के निर्देशन में मेरठ पुलिस ने, यूपी पुलिस ने बड़ी बहादुरी के साथ इस केस का सामना किया और अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की।"

सुनील पाल (Sunil Pal) ने केस के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "एक को तो मुठभेड़ में पैर में गोली लगी और सख्त से सख्त सजा मिल रही है। जल्द ही सच आपके सामने आएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था।" सुनील पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बात करते हुए कहा, "आदरणीय योगी जी, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा ऐसे ही यशस्वी यूपी के मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस को भी दिशा-निर्देशन देते रहें। सत्यमेव जयते।"

End Of Feed