टीवी सीरियल Kundali Bhagya में नजर आएंगे क्रिकेटर शिखर धवन? पुलिस की वर्दी करेंगे धांसू एक्टिंग

Shikhar Dhawan in Kundali Bhagya: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन अब टीवी सीरियल में एक्टिंग का हाथ आजमाने वाले हैं। ZEE TV के मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में शिखर धवन एक पुलिस अफसर की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है।

Shikhar Dhawan in Kundali Bhagya

Shikhar Dhawan in Kundali Bhagya

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल में एक्टिंग करते नजर आएंगे शिखर धवन।
  • कुंडली भाग्य सीरियम में हुई शिखर धवन की एंट्री।
  • पुलिस की वर्दी पहने नजर आएंगे शिखर धवन।

Shikhar Dhawan in Kundali Bhagya: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब टीवी सीरियल में एक्टिंग का हाथ आजमाने वाले हैं। ZEE TV के मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में शिखर धवन एक पुलिस अफसर की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है। श्रद्धा आर्या का हिट डेली सोप बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इंटरनेट पर शो के लीप को काफी चर्चा हो रहा है। कुछ समय तक चुप्पी साधने के बाद, निर्माताओं ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। कुंडली भाग्य में अब एक जनरेशन का लीप नजर आने वाला है।जिसके बाद शक्ति अरोड़ा और संजय गगनानी सहित कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है।

हालांकि अब शो में पारस कलनावत और सना सैय्यद ने हिट टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में शानदार एंट्री ले ली है। दोनों की एंट्री के साथ ही अब क्रिकेटर शिखर धवन की एंट्री की खबर ने भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं। फैंस शिखर धवन की फोटोज देख कर काफी एक्साइटेड हैं।

क्या शिखर धवन करेंगे अपना एक्टिंग डेब्यू?

बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर यह खबर हवा की तरह फैल रही है कि शिखर धवन, एकता कपूर के टीवी सीरयल कुंडली भाग्य से अपना एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि इस खबर में पूरी सच्चाई नहीं है। दरअसल शिखर धवन टीवी सीरियल में बस एक कैमियो में नजर आने वाले हैं। शो के लीप की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए मेकर्स इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं।

बता दें कुंडली भाग्य को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। यह शो एक बड़ा हिट साबित हुआ है, जिसने रात 9:30 स्लॉट पर चैनल के लिए अच्छी खासी TRP लाई है। अब टीवी सीरियल में शिखर धवन की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited