क्रिमिनल जस्टिस का हिस्सा बनना चाहते थे पूरब कोहली, जानिए दूसरे सीजन में क्यों नहीं बनी बात

Criminal Justice 3 Actor Purab Kohli: डिज्नी प्लीस हॉटस्टार की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन 26 अगस्त को स्ट्रीम होगा। सीरीज में पूरब कोहली भी नजर आएंगे। जानिए क्या बोले पूरब कोहली

Purab Kohli

Criminal Justice Season 3 actor Purab Kohli: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन 26 अगस्त से स्ट्रीम होगा। शो में पंकज त्रिपाठी लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे। इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं। सीरीज की रिलीज से पहले एक्टर पूरब कोहली ने खुलासा किया कि कैसे वह हमेशा क्रिमिनल जस्टिस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते थे।

संबंधित खबरें

पूरब कोहली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे वह हमेशा क्रिमिनल जस्टिस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में दूसरी बार है जब मुझसे क्रिमिनल जस्टिस के लिए संपर्क किया गया। वे मुझे दूसरे सीजन में भी चाहते थे, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं बन सका क्योंकि मैं एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहा था और डेट क्लैश हो रही थी। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मुझे क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच में दूसरा मौका मिला। सीजन 3 का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।

संबंधित खबरें

रोहन सिप्पी के साथ करना चाहते हैं काम

संबंधित खबरें
End Of Feed