Dalljiet Kaur ने अपनी माँ की साड़ी बेच कर Nikhil Patel की विश को किया था पूरा, वजह जान उड़ जाएंगे होश
Dalljiet Kaur fulfilled Nikhil Patel's wish by tore her mother saree: टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर और निखिल पटेल को लेकर आए दिन खबर सामने आती रहती है। अभिनेत्री ने कुछ समय पहले निखिल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। खैर इस बीच उस समय की रिपोर्ट सामने आ रही है जब दलजीत ने निखिल की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी माँ की साड़ी को फाड़ दिया था।
Dalljiet Kaur fulfilled Nikhil Patel's wish by tore her mother saree
Dalljiet Kaur fulfilled Nikhil Patel's wish by tore her mother saree: टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की जिंदगी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद निखिल पटेल संग अभिनेत्री की यह दूसरी शादी थी। पिछले साल मार्च में यह जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंधा था। लेकिन कुछ ही समय में निखिल पटेल और दलजीत के रिश्ते में खटास आने लगी और इस प्यार को क्या नामा दूँ अभिनेत्री केन्या से भारत वापसी लौट आईं। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने भारत वापिस आने के बाद निखिल पटेल (Nikhil Patel) पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगया था साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। अब इस बीच एक पुरानी खबर सामने आई है जब अभिनेत्री ने अपने पति निखिल की इच्छा को पूरी करने के लिए अपनी माँ की साड़ी को फाड़ दिया था। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
टाइम्स की एक रिपोर्ट की मुताबिक दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की माँ ने उन्हें एक साड़ी गिफ्ट की थी। हालांकि उस साड़ी के डिजाइन का निखिल पटेल सोफे का कवर बनाना चाहते थे और अपने पति की इस इच्छा को पूरा करने के लिए दलजीते ने उस साड़ी को सोफे का कवर बनाने के लिए फाड़ दिया था। हालांकि अभिनेत्री को साड़ी फाड़ते समय रोना भी या गया था लेकिन उन्होंने अपने प्यार को इच्छा को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया था।
इस बीच बता दें कि दलजीत कौर अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं। वह निखिल पटेल संग बिताए सभी पलों को भूल जाना चाहती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इस जोड़े के बीच आपसी बहस चलती रहती हैं लेकिन अभी तक डिवोर्स को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited