Dalljiet Kaur ने अपनी जिंदगी से मिटा दी Nikhil Patel की आखिरी निशानी, पति का चैप्टर बंद करते हुए बोलीं- अब दर्द नहीं...

Dalljiet Kaur get her take 2 tatto re-designed: दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल को भुला कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। आज अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर निखिल संग बनाए टैटू के डिजाइन को भी बदल दिया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Dalljiet Kaur get her take 2 tatto re-designed

Dalljiet Kaur get her take 2 tatto re-designed: टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की निजी जिंदगी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि साल 2023 में अभिनेत्री ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद रिश्ते में खटास आने की वजह से इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्रीअपने बेटे को लेकर केन्या से भारत वापिस लौट आईं। हाल ही में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए उन पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी लगाया था, जिसका जवाब निखिल ने अभी तक नहीं दिया है। अब इन सबके बीच दलजीत अपने पति को भुला कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। आज अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर निखिल संग बनाए टैटू के डिजाइन को भी बदल दिया है। आइए इस रिपोर्ट को देखते हैं।

अभिनेत्री दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने आज एक वीडियो पोस्ट करते हुए निखिल पटेल संग बनाए 'टेक 2' टैटू को बदल दिया। अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "मैंने दूसरा मौका खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का। मेरे बेटे को यह महसूस कराने के लिए कि पिता होने का एहसास कैसा होता है। अब मुझे पता है कि विश्वास और वफादारी, प्यार और सम्मान, जैसी कोई चीज नहीं है। यह सब शुरू से ही धोखा था।" अभिनेत्री ने टैटू को दुबारा बनवाते हुए यह भी लिखा कि "अब दर्द नहीं।।"

बता दें कि कुछ समय पहले दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पति निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था। हालांकि अब दलजीत सभी दुखों को साइड करते हुए अपने बेटे के संग घूम रही हैं और जिंदगी में कुछ नयापन और आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

End Of Feed