निखिल पटेल संग तलाक के बीच Shalin Bhanot पर फूटा Dalljiet Kaur का गुस्सा, बोलीं- मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं लेकिन...

Dalljiet Kaur Gets angry on Shalin Bhanot: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी इन दिनों उथल-पुथल से गुजर रही है। दलजीत कौर की शादी निखिल पटेल के साथ टूटने वाली है। लेकिन इन सबके बीच उन्होंने शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर की है। दलजीत कौर ने शालीन पर बेटे से न मिलने का आरोप लगाया।

दलजीत कौर का शालीन भनोट पर फूटा गुस्सा

दलजीत कौर का शालीन भनोट पर फूटा गुस्सा

Dalljiet Kaur Gets angry on Shalin Bhanot: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। उन्होंने साल 2023 में केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है। दोनों की तलाक की कार्रवाई केन्या में शुरू भी हो गई है। लेकिन दूसरे पति निखिल पटेल संग तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अब एक्स पति शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर की है। दलजीत कौर का कहना है कि शालीन भनोट ने एक भी बार अपने बेटे जेडन से मिलने की कोशिश नहीं की। जबकि दलजीत ने उनसे कहा भी था, इसके बाद भी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने बेटे की खातिर एक मैसेज तक नहीं किया।

यह भी पढ़ें: दलजीत कौर के जीवन में दुखों ने बनाया घर, दूसरे पति से तलाक के बाद अब माँ-बेटे के सिर पर नहीं रही छत

दरअसल, दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से पूछा गया कि क्या शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का सपोर्ट उन्हें मिला। इसपर दलजीत कौर ने जवाब दिया, "सबसे अच्छी चीज ये है कि मुझे उनके सपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मैं मिस्टर भनोट से कहना चाहती हूं। मुझे आपके समर्थन की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आपके बेटे को है, वो एक कॉल के लायक तो है जो उसे नहीं आई। जब से हमारा तलाक हुआ था, एक पैटर्न बन गया था कि वो अपने बेटे जेडन से मिलना चाहते हों और मैंने कभी न नहीं की। मैं सिंगल मां होने के नाते हमेशा ही व्यस्त रहती थी। लेकिन जब भी उन्होंने जेडन से मिलने की बात कही तो मैंने न नहीं कहा।"

दलजीत कौर ने शालीन भनोट से कराई थी निखिल पटेल की मुलाकात

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने निखिल पटेल और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की मुलाकात कराई थी। एक्ट्रेस का इस बारे में कहना है, "शादी से पहले मैंने शालीन की निखिल से मुलाकात कराई थी। क्योंकि मुझे लगा था कि ये मेरा काम है। शालीन को पता था कि मैं शादी करना चाहती हूं और ये मैं खुद के लिए चाहती थी। मैंने शालीन को पहले भी बता दिया था कि वो जब कभी जेडन से मिलना चाहेंगे, हमारे साथ आकर केन्या रह सकते हैं। इससे ज्यादा और क्या हेल्दी हो सकता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited