REVEALED: गाजे-बाजे के साथ दूसरी बार शादी नहीं रचाएंगी Dalljiet Kaur, ऐसे बनेंगी दुल्हनिया

Dalljiet Kaur Wedding: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही शादी करने वाली हैं। दलजीत कौर की यह दूसरी शादी होने वाली है। वह अपने मंगेतर निखित पटेल के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ी खबर रिवील की है।

Dalljiet Kaur wedding

मुख्य बातें
  • टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही शादी करने वाली हैं।
  • वह अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ शादी रचाएंगी।
  • एक्ट्रेस की शादी काफी सिंपल रहने वाली है।

Dalljiet Kaur Wedding: टीवी एक्ट्रेसदलजीत कौर (Dalljiet Kaur) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दलजीत कौर टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं, उन्होंने अपनी पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग रचाई थी, हालांकि दोनों की शादी नहीं चली और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। शालिन भनोट के साथ शादी का उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है, खुद एक्ट्रेस ने इस बात को कई पार माना है। हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आने वाले शालीन ने रिएलिटी शो में भी अपनी शादी से जुड़ी कई बातें रिवील की थीं। दलजीत और शालिन का एक बेटा भी है जिसका नाम जयडन कौर है। अब दलजीत कौर अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी शादी से पहले दलजीत ने रिवील किया है कि वह एक सिंपल शादी रचाने वाली हैं।

संबंधित खबरें

सादा-सिंपल तरीके से शादी करेंगी दलजीत कौर

संबंधित खबरें

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को एक बार फिर से प्यार मिल गया है और वह इस साल मार्च में ब्रिटेन में रहने वाले निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अपनी शादी को लेकर हमारे सहयोगी टेलीचक्कर से बात करते हुए दलजीत कौर ने रिवील किया है कि निखित के साथ उनकी शादी काफी सिंपल होने वाली है। दलजीत कौर ने कहा, 'बच्चों को पता होना चाहिए कि शादी में रस्में हो चुकी हैं और वे मेरे और निक के लिए बहुत जरूरी हैं। लेकिन इसके अलावा ये एक छोटी सी शादी है और इसमें चुनिंदा लोग ही शिरकत करेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed