Dalljiet Kaur ने पत्थर से दिया Nikhil Patel की ईंट का जवाब, केन्या पहुंच की पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

Dalljiet Kaur Takes Legal Action Against Nikhil Patel: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी शादी के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी शादी टूटने की कगार पर है। जहां पहले खबर आई थी कि निखिल पटेल ने दलजीत कौर को नोटिस भेजा है तो वहीं अब एक्ट्रेस ने केन्या पहुंच उनपर सबसे बड़ा वार किया।

दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई

Dalljiet Kaur Takes Legal Action Against Nikhil Patel: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लाखों-करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इन दिनों दलजीत कौर अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी टूटने की कगार पर है। एक्ट्रेस कुछ ही दिनों पहले केन्या भी गई थीं, जिसे लेकर लोगों को काफी हैरानी हुई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने केन्या पहुंचकर निखिल पटेल (Nikhil Patel)के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने निखिल पटेल की ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।

दरअसल, निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब एक्ट्रेस उनके या उनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिखती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निखिल पटेल ने दलजीत कौर से केन्या से अपना सामान ले जाने के लिए कहा था, वरना उसे दान कर दिया जाता। लेकिन अब दलजीत कौर ने केन्या पहुंचकर उनके इस नोटिस का करारा जवाब दिया है।

End Of Feed