Dalljiet Kaur ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर निखिल पटेल को लिया आड़े हाथ, बोली 'कोई इतना झूठ कैसे बोल सकता है...'

Dalljite Kaur and Nikhil Patel: "इस प्यार को क्या नाम दूँ" एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) फिर एक बार आड़े हाथ लिया है। बिग बॉस 13 फेम ने अपने पति को झूठा बताया है। आइए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Dalljite Kaur and Nikhil Patel

Dalljite Kaur and Nikhil Patel: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस 'दलजीत कौर' की निजी जिंदगी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्ट्रेस ने शालीन भनोट संग पहली शादी के टूटने के बाद साल 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद दलजीत कौर और निखिल पटेल के रिश्ते में भी कड़वाहट ने जगह बना ली। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में खुलासा किया था। दलजीते कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने पति निखिल (Nikhil Patel) के खिलाफ 'धोखाधड़ी' का आरोप लगाते हुए FIR भी दर्ज कराई थी। अब कुछ दिनों से चुप बैठीं दलजीत कौर ने बीते दिन एक नया पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्ट्रेस ने फिर एक बार निखिल पटेल की धज्जियां उड़ाई हुई हैं। चलिए रिपोर्ट पर नजर डालें।

दलजीत कौर ने निखिल पटेल को लिया आड़े हाथ?

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर निखिल पटेल (Nikhil Patel) को आड़े हाथ लिया है। एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा "मुझे ये चीज बहुत हैरान करती है कि कोई इतना झूठ कैसे बोल सकता है।" निखिल के दोस्त पर निशाना साधते हुए दलजीते ने कहा 'बिना दूसरे तरफ की कहानी सुने लोग उसके सपोर्ट कर रहे हैं। एक बार वो लोग मुझे मिल जाएं सब सच सामने आ जाएगा। मैं दावे के साथ कह सकती हूँ कि अगर उन्होंने मेरी कहानी सुनी तो उन लोगों का नजरिया की बदल जाएगा।"

End Of Feed