दूसरे पति से धोखा मिलने के बाद Dalljiet Kaur ने पक्का किया मन, बेटे को अपनी खुशी बनाकर बोलीं- बुरा वक्त गया...

Dalljiet Kaur Shares Photo With Son Jaydon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी इन दिनों काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल को भारत आकर पुलिस को जवाब देने की भी चेतावनी दी। वहीं अब दलजीत कौर ने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की है।

दलजीत कौर ने पति संग लड़ाई के बीच शेयर की बेटे संग फोटो

Dalljiet Kaur Shares Photo With Son Jaydon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल खूब जीता है। लेकिन दलजीत कौर अपने करियर से इतर निजी जिंदगी के कारण काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दलजीत कौर और निखिल पटेल का मसला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन निखिल पटेल ने बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने अपनी और दलजीत की शादी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दलजीत ही फेम की खातिर भारत वापिस आ गईं। वहीं दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने भी उन्हें करारा जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि दलजीत ने निखिल पटेल को भारत आकर पुलिस में दर्ज शिकायत का जवाब तक देने को कहा। लेकिन इन सबसे इतर दलजीत कौर ने हाल ही में बेटे के साथ फोटो शेयर की है, जिसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बुरा वक्त गया।

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की बेटे संग ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दलजीत कौर ने बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हम ठीक हैं। चिंता मत करो दोस्तों। माफ करना मैं जवाब नहीं दे पा रही थी सबको, लेकिन बस आपसे यही कहना है कि हमें अपनी दुआओं में याद रखना। बुरी चीज अब खत्म हो चुकी है।" बता दें कि दलजीत कौर ने अपनी एक पोस्ट में कहा था कि प्यार जैसा कुछ भी नहीं होता है। उनकी इस बात से लग रहा था कि उनका प्यार से भरोसा उठ चुका है।

End Of Feed