Dalljiet Kaur ने मिटाई शरीर पर छपी Nikhil Patel की ये निशानी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- प्यार जैसा कुछ नहीं होता

Dalljiet Kaur To Redesign Her Take 2 Tattoo Related To Nikhil Patel: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर का अब प्यार से ही भरोसा उठ चुका है। अब उन्होंने निखिल पटेल से जुड़ी निशानी को भी मिटाने का फैसला कर लिया है। दलजीत कौर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है।

दलजीत कौर ने मिटाई पति से जुड़ी निशानी

दलजीत कौर ने मिटाई पति से जुड़ी निशानी

Dalljiet Kaur To Redesign Her Take 2 Tattoo Related To Nikhil Patel: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन दलजीत कौर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी और निखिल पटेल की शादी लगभग टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। कुछ ही दिनों पहले निखिल पटेल (Nikhil Patel) गर्लफ्रेंड संग मुंबई भी आए थे, जिसे देख दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का दिल चूर हो गया था। लेकिन इसके बाद दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वहीं अब एक्ट्रेस निखिल पटेल से जुड़ी निशानी को भी मिटाने का फैसला कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने पति Nikhil Patle को बुलाया 'नार्सिसिस्ट', पोस्ट शेयर कर लिखा "वो नए पार्टनर की तलाश में...."

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग शादी के दौरान पैर पर 'टेक टू' का टैटू बनवाया था। इस टैटू का मतलब था कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। दलजीत कौर की तरह निखिल पटेल ने भी 'टेक टू' टैटू बनवाया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने इसे री-डिजाइन करने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर लिखा, "टेक टू, एक टैटू जो दोबारा प्यार करने की पहचान बना। दोबारा विश्वास करने की पहचान बना। उस परिवार और प्यार के लइए अपना देश छोड़ने की निशानी बना, जिसके लिए मैं और जेडन तरस रहे थे। करीब 9 सालों बाद मैंने ये कदम उठाया, क्योंकि मैं एक परिवार को पाने की कल्पना में खो गई थी।"

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपनी पोस्ट में बताया कि अब उन्हें प्यार में भी यकीन नहीं रहा है। उन्होंने आगे लिखा, "टेक 2' एक मौका था जो मैंने खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का। मेरे बेटे को महसूस कराने का कि पिता का होना कैसा होता है। लेकिन अब मुझे पता चल चुका है कि विश्वास, ईमानदारी, प्यार और सम्मान जैसा कुछ भी नहीं होता। ये केवल नंबर का खेल होता है और ईमानदारी की तो कहीं बात ही नहीं होती।" दलजीत कौर ने पोस्ट में आगे लिखा, "जो ये जानने के लिए उत्सुक है कि मैं अपने टैटू को बदलूंगी तो हां मैं ऐसा करने जा रही हूं। कुछ अच्छे सुझाव के साथ आइये, हम कुछ रचनात्मक करते हैं जिससे पिछले जख्म भर सकें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited