निखिल पटेल संग दूसरी शादी टूटने के बाद नई राह पर चलीं Dalljiet Kaur, अब जदल शुरू करेंगी वलॉगिंग सीरीज

Dalljiet Kaur New Adventure: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग दूसरी शादी टूटने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन सब के बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को सप्राइज़ देते हुए बताया है की वो वलोग सीरीज शुरू करने वाली हैं।

Dalljiet Kaur Announced Vlogging Series

Dalljiet Kaur Announced Vlogging Series

Dalljiet Kaur New Adventure: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस निखिल पटेल संग अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों का तलाक अब एक कंट्रोवर्सी बन गई है, निखिल पर दलजीत ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया है। अपनी उथल-पुथल की जिंदगी को अब संभालते हुए दलजीत कौर ने खुशियों को फिर गले लगाने का तरीका अपना लिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने सभी को सप्राइज़ देते हुए अपनी वलॉगिंग सीरीज का ऐलान किया।

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग वलॉगिंग सीरीज का ऐलान किया। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आखिरकार मेरा चैनल मेरे नाम पर वापस आ गया है। माता-पिता, फैंस और वो लोग जो पिछले कई महीनों से मेरे मूर वक्त में साथ खड़े रहे लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है। मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि इस शनिवार, 21 तारीख को दोपहर 3 बजे मेरी सीरीज का पहला एपिसोड आएगा।

एक्ट्रेस आगे वीडियो पोस्ट कर लिखती हैं कि अब से, हर शनिवार को, मैं आपके लिए दुनिया भर की नई जगहों को लेकर आऊंगी। जिन्हें मैंने अपनी आँखों से देखा और एक्सप्लोर किया है। साथ ही मैं आपको अपनी इस नई जर्नी में साथ ले जाने के लिए काफी उत्सुक हूं। वीडियो में दलजीत के साथ-साथ बेटा जेडन भी साथ नजर आ रहे हैं, इसी के साथ दलजीत की इस सीरीज का नाम 'माय सोल इन सूटकेस'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited