देबिना बनर्जी ने पहली बार दिखाया दूसरी बेटी का चेहरा, फोटो शेयर कर लिखी खास बात

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अपनी दूसरी बेटी दिवीशा का पहली बार चेहरा दिखाया है। देबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवीशा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। दिवीशा की क्यूटनेस पर फैंस ने हारा दिल। देबिना और दिवीशा की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary (credit pic: instagram)

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने दूसरे बच्चों को जन्म दिया था। कपल ने अपनी दूसरी बेटी का नाम दिवीशा रखा था। देबिना ने बेटी के नाम और मतलब का खुलासा किया था। अब एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी का चेहरा दिखाया है। देबिना ने अपनी छोटी बेटी के साथ फोटो शेयर की हैं। पहली फोटो में देबिना और गुरमीत ने अपने बेटी को गोद में उठाया है। दूसरी फोटो में देबिना अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। देबिना ने पहली बार अपनी छोटी बेटी की फोटो शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हाई वर्ल्ड, ये है मेरी जादुई बच्ची दिवीशा।

संबंधित खबरें

दिवीशा की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कपल की फोटो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक लगातार कमेंट कर रहे हैं। फैंस दिवीशा की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। देबिना की दोनों बेटियों को साथ में देखकर यूजर्स ने कहा कार्बन कॉपी। कपल ने पिछले साल नवंबर महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया था।

संबंधित खबरें

देबिना ने दिखाई दूसरी बेटी की पहली झलक

संबंधित खबरें
End Of Feed