देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी पर नहीं दिया सास रूपल पटेल को न्योता, बोलीं- मुझे तो पता ही नहीं था, हम 10 साल से...

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी कर ली हैं। हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस का पति कौन है? देवोलीना की शादी की खबरों पर एक्ट्रेस रूपल पटेल ने रिएक्ट किया है। रुपल और देवोलीना पिछले 10 साल से एक- दूसरे के अच्छे दोस्त है।

rupal and devoleena

rupal and devoleena (credit pic: instagram)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee) ने कुछ घंटों पहले ही शादी की है। लेकिन अभी तक उनके दूल्हे के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस ने हल्दी, मेहंदी और अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी की तस्वीरों में देवोलीना अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की शादी पर सबसे पहले उनकी दोस्त और को एक्टर रूपल पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है। रूपल पटेल ने साथ निभाना साथिया में देवोलीना की सास का किरदार निभाया था। टीवी की पॉपुलर सास बहू की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है।

देवोलीना की शादी पर रूपल ने किया रिएक्ट

रूपल ने देवोलीना की शादी पर रिएक्ट करते हुए कहा, मैं उसने अपनी शादी में नहीं बुलाया था। मैं तो पिछले कुछ दिनों से वेकेशन पर थी और आज ही मुंबई आई हूं। मुझे तो इस बारे में पता ही नहीं है कि देवोलीना शादी कर रही हैं। हम दोनों एक- दूसरे को पिछले 10 साल से जानते हैं। ऐसा हो सकता है कि देवोलीना ने जल्दी बाजी में शादी की हो और इसीलिए ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया। एक्ट्रेस बाद में रिस्पेशन दे सकती हैं। मैं ऐसे क्यास लगा रही हूं लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की फोटोज

देवोलीनी ने अपनी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल बंगाली चूड़ी पहनी थी। देवोलीना के प्री वेडिंग फंक्शन में साथ निभाना साथिया के को एक्टर विशाल सिंह भी नजर आए। विशाल फोटो में देवोलीना को हल्दी और मेहंदी लगाते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी खास दोस्त के स्पेशल दिन पर जमकर डांस भी किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited