Devoleena Bhattacharjee पर टूटा दुखों का पहाड़, फैमिली में हुई सबसे करीबी मेंबर की मौत

TV Actress Devoleena Bhattacharjee grandmother passed away: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी द्वारा दादी के निधन की दुखद खबर शेयर करते ही उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने लगातार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। सभी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और ईश्वर से आगे बढ़ने की शक्ति देने का कामना कर रहे हैं।

devoleena bhattacharjee

devoleena bhattacharjee

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Devoleena Bhattacharjee grandmother passed away: देवोलीना भट्टाचार्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सबसे करीबी फैमिली मेंबर को खो दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी की दादी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दिल दहला देने वाली खबर को देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें देवोलीना को उनकी दादी के साथ देखा जा सकता है। इसी के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी ने असमिया में एक प्यार भरा इमोशनल नोट भी लिखा है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, 'प्रिय दादी, मैं हमेशा तुमसे प्यार करती थी, यह तुम भी जानती थीं। मुझे सब कुछ याद आने वाला है, आपके हाथ के बने लड्डू और तुम्हारे अचार का स्वाद अभी भी मेरे मुँह में है। वह सब कुछ जो हमने गांव में मिलकर किया था। आपने इस धरती को 94 साल दिए हैं, आपने हमें प्यार किया और हमारी देखभाल की। यह आप सभी का आशीर्वाद है कि मैं यहां हूं। मैं आपको बहुत याद करुंगी।'

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के इस पोस्ट के बाद उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने लगातार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। सभी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और ईश्वर से आगे बढ़ने की शक्ति देने का कामना कर रहे हैं।

आपको बता दें एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ वक्त पहले तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने हाल ही में एक प्राइवेट समारोह में शहनवाज से शादी की थी।वह खबरों में रही थीं और अपने जिम ट्रेनर से शादी करने के लिए उनको खूब ट्रोल भी किया गया था। हालांकि देवोलीना भट्टाचार्जी ने सबको करारा जवाब दिया था और अपने नए जीवन की शुरुआत की थी। फिलहाल देवोलीना शादी के बाद अलग-अलग शहरों को एक्सप्लोर कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited