बच्चा मुस्लिम होगा या हिंदू?- धर्म पर सवाल करने वालों की devoleena bhattacharjee ने की बोलती बंद

devoleena bhattacharjee hit back troll for religion Question: देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए कुछ यूजर्स ने उनके बच्चे पर सवाल किया था। एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए उनसे पूछा था कि उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान? अब उस यूजर को एक्ट्रेस देवोलीना ने करारा जवाब दिया है।

Devoleena Bhattacharjee

Devoleena Bhattacharjee

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

devoleena bhattacharjee Blast on religion Question: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी शादी के बाद से लगातार लोगों के निशाने पर हैं। देवोलीना ने अपनी सीक्रेट वेडिंग से सबको चौंका दिया है। 14 दिसंबर को देवोलीना ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी रचाकर नई जिंदगी का आगाज किया है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके देवोलीना ने फैंस को अपनी सीक्रेट वेडिंग की जानकारी दी और अपने पति से भी फैंस को मिलवाया। इंटर-रिलिजन शादी करने पर कई लोग देवोलीना को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। अब सोशल मीडियो के जरिए साथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान- आप कौन?

दरअसल एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि उनके बच्चे पर सवाल किया था। हालांकि उस यूजर ने तो अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन देवोलीना ने उन्हें करारा जवाब दिया है। एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए उनसे पूछा था कि उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान? देवोलीना ने इसके जवाब में लिखा, 'मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? अगर आपको इतनी बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म और मेरे नियम... आप कौन?'

देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे ट्वीट कर लिखा, 'मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।'

देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले दो साल से जिम ट्रेनर शाहनवाज को डेट कर रही थीं। काफी समय तक रिलेशनशिप निभाने के बाद देवोलीना ने शाहनवाज संग सीक्रेट शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया। कपल ने इंटर रिलीजन होने के चलते शादी के लिए कानूनी तरीका अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited