KRK को रिजेक्ट कर चुकीं Devoleena Bhattacharjee, बोले- 'मैं शहनवाज शेख से 1000% बेहतर था फिर मुझे क्यों छोड़ा...'

devoleena bhattacharjee rejected kamaal r khan for marriage?: अगर आपको लगता है कि केवल सोशल मीडिया यूजर्स ही सिर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी की अचानक शादी के हैरान हैं तो आप गलत हैं क्योंकि इस खबर ने केआरके का भी दिल तोड़ दिया है। उन्होंने साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री की अचानक शादी पर हैरानी जताई है।

Kamaal R Khan and Devoleena Bhattacharjee

Kamaal R Khan and Devoleena Bhattacharjee

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

KRK On devoleena bhattacharjee and shanawaz shaikh wedding: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अचानक शादी कर सबको चौंकाया है। 14 दिसंबर 2022 को साथ निभाना साथिया की गोपी बहू उर्फ देवोलीना ने अपनी बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी कर ली। देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेर लिए। वेडिंग लोनावाला में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में हुई। हालांकि देवोलीना भट्टाचार्जी की शनावाज से शादी सभी के लिए एक बड़ा झटका बनकर सामने आई, क्योंकि माना जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने पूर्व-को स्टार विशाल सिंह को डेट कर रही हैं। हालांकि सब यह जानकर चौंक गए के देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ही जिम ट्रैनर शहनवज संग सात फेरे ले लिए हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके यानी कमाल आर खान को भी इस खबर से बड़ा झटका लगा और उन्होंने इसपर दुख जताया है।

देवोलीना की शादी पर कमाल आर खान ने जताई हैरानी

अगर आपको लगता है कि केवल सोशल मीडिया यूजर्स ही सिर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी की अचानक शादी के हैरान हैं तो आप गलत हैं क्योंकि इस खबर ने केआरके का भी दिल तोड़ दिया है। उन्होंने साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री की अचानक शादी पर हैरानी जताई है। फिल्म समीक्षक ने उसी पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि करीब 6 दिन पहले देवोलीना, विशाल से शादी करने के लिए तैयार थीं। उनका दावा है कि देवोलीना और विशाल के बीच कुछ बड़ा हुआ होगा तभी उन्होंने शनवाज शेख से शादी की। यहां पढ़ें केआरके के ट्वीट:

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अब कमाल आर खान के ट्वीट पर रिप्लाय किया है। देवोलीना ने केआरके के लिए मजाकिया अंदाज में रिप्लाय किया है। इसके जवाब में कमाल आर खान ने उनसे पूछा कि आखिर उसे अस्वीकार क्यों किया और दावा किया कि वह उसके पति शनावाज शेख से 1000% बेहतर है।

जब केआरके ने देवोलीना भट्टाचार्जी को किया था प्रपोज

जब देवोलीना भट्टाचार्जी, बिग बॉस 16 के घर के अंदर थीं, तो कमाल आर खान सीजन को फॉलो कर रहे थे। वह उन सेलेब्स में से एक थे जो अक्सर एपिसोड के बारे में ट्वीट करते थे। उन्होंने देवोलीना को पसंद करने के साथ-साथ उनके लिए अपनी पसंद का इजहार भी किया था। यही नहीं, केआरके ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था। अब वो ट्वीट हटा दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited