Devoleena Bhattacharjee ने लालबागचा राजा के मेनेजमेंट को लगाई फटकार, कहा 'बप्पा सेलिब्रिटी बप्पा बनके रह गए हैं...'

Devoleena Bhattacharjee slam the management of lalbaugcha raja: टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान आम भक्तों संग हो रहे दुर्व्यवहार पर पंडाल के मेनेजमेंट को फटकार लगाई है। जल्द ही माँ बनने वाली अभिनेत्री ने एक्स पर लंबा पोस्ट साझा किया है। आइए देखते हैं।

Devoleena Bhattacharjee slam the management of lalbaugcha raja

Devoleena Bhattacharjee slam the management of lalbaugcha raja: टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अपने बोल्ड अंदाज के हमेश सोशल मीडिया के हिस्सा बनी रहती है। वह गलत के खिलाफ बोलने पर कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। अब गणेश चतुर्थी के मौके पर जब सभी मुंबई में ललबागचा राजा के दर्शन करने जा रहे हैं, उस बीच अभिनेत्री ने आम श्रद्धालुओं के साथ पंडाल में हो रहे दुर्व्यवहार पर सभी का ध्यान केंद्रित करना चाहा है। अभिनेत्री (Devoleena Bhattacharjee) ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट साझा कर लालबागचा राजा के मेनेजमेंट को भी फटकार लगाई है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

आज देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने एक्स पर एक लंबा पोस्ट साझा कर लालबागचा राजा के मेनेजमेंट को फटकार लगाई है साथ ही आम श्रद्धालुओं के प्रति दुख भी प्रकट किया है। अभिनेत्री ने लिखा "मैं लगभग 10-11 सालों से लालबाग राजा जा रही हूँ। पिछले साल मेरे अंदर कुछ बदलाव आया और मुझे जाने का मन नहीं हुआ। मुझे पता है कि मुझे लालबाग के राजा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है और मैं इसके लिए खुद को धन्य मानता हूँ। लेकिन फिर दूसरे भक्तों के साथ किए जाने वाले व्यवहार के दृश्य देख यह मुझे अंदर तक परेशान कर देते हैं। ईमानदारी से कहूँ तो जिस तरह से वे बूढ़े पुरुषों/महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के साथ व्यवहार करते हैं, उससे मुझे घृणा होती है। बप्पा सबके हैं और सबको उतनी ही इज्जत, सम्मान मिलना चाहिए। बप्पा सेलिब्रिटी बप्पा बनके रह गए हैं वहाँ इन लोगों की वजह से। साथ ही, लालबाग के राजा के साथ मेरा जो जुड़ाव है, वह वहाँ है और रहेगा। लेकिन यह सही नहीं है।"

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी इस समय माँ बनने का सफर तय कर रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शाहनवाज संग एक तस्वीर साझा कर फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

End Of Feed