Payal Malik के बयान पर फूटा Devoleena Bhattacharjee का गुस्सा, लताड़लते हुए बोलीं- 2, 4, 5 शादी कर लो...

Devoleena Bhattacharjee Slams Payal Malik: देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर पायल मलिक ने कहा था कि उन्होंने भी दूसरे धर्म में शादी की थी। पायल मलिक की इस बात पर अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें लताड़ लगाई है। एक्ट्रेस ने पायल को कहा कि मेरा पति मुस्लिम है, लेकिन लॉयल तो है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पायल मलिक पर कसा तंज

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पायल मलिक पर कसा तंज

Devoleena Bhattacharjee Slams Payal Malik: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आने के बाद से पायल मलिक ने अभी तक कई इंटरव्यू दिये हैं, जिसमें उन्होने न केवल कंटेस्टेंट्स के बारे में बातचीत की। साथ ही अपने रिश्ते के बारे में भी बहुत कुछ बताया। पायल मलिक ने उनके और अरमान मलिक पर टिप्पणी करने वालों को भी आड़े हाथों लिया था, चाहे वह राखी सावंत हों या फिर देवोलीना भट्टाचार्जी। पायल मलिक ने देवोलीना को लेकर कहा था कि आलोचना झेलने के बाद भी उन्होंने दूसरे धर्म में शादी की थी। पायल मलिक की इस बात पर अब देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने लताड़ लगाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी स्टोरी पोस्ट कर पायल मलिक को जवाब दिया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पायल मलिक को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "एक इंसान को इंटरफेथ मैरिज और बहुविवाह को समझने के लिए शिक्षित होना जरूरी है, जो कि मुझे लगता भी है कि कुछ लोग जानते होंगे। और ये केवल मेरा ही नहीं हर भारतीय का हक है बहुविवाह जैसी अवैध चीजों के खिलाफ खड़े होने का, जिसे वो टीवी पर फ्लॉन्ट कर रहे हैं। खैर ये अपने-अपने विश्वास की बात है। लेकिन इन चीजों का मजाक बनाकर उन गरीब औरतों को परेशानी में मत डालो जो दिन-रात इसकी वजह से पिस रही हैं। जो करना है अपने घर में करो। दो पर क्यों रुके हो? 2, 4, 5 और शादियां करो। लेकिन ये बीमारी समाझ में मत फैलाओ।"
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पायल मलिक को फटकारते हुए आगे कहा, "जो-जो शब्द मैंने कहा वो सही था और मैं इसके साथ खड़ी हूं। अगर मेरा पति मुस्लिम है तो वो अपनी पत्नी के लिए लॉयल भी है ना कि किसी बहुविवाह में रुचि रखता है। हमने एक-दूजे को समझने के लिए 4 साल लिये थे, ना कि 7 दिन में ही शादी कर ली। और दोनों ही मामलों में महिला के सम्मान के साथ समझौता नहीं होनी चाहिए। लेकिन आप ये कहां समझ सकती हो। मुझे आप पर तरस आ रहा है। लेकिन अब मुझे लगता है कि आप अपनी शादी ऐसी ही चाहती थीं। आप लोगों के लिए कुछ भी यू-ट्यूब कंटेंट हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं। लगे रहो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited