Devoleena Bhattacharjee के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Devoleena Bhattacharjee Welcome Baby Boy: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने आखिरकार अपने फैंस को खुशखबरी सुना दी है। एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्ट्रेस का पोस्ट।

Devoleena Bhattacharjee Welcome Baby Boy

Devoleena Bhattacharjee Welcome Baby Boy: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनों प्रेग्नेंसी जर्नी की कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट रखा। हर कोई जानना चाहता था कि एक्ट्रेस किसे जन्म देगी एक बेटी या बेटे को। लेकिन अब फैंस ये इंतेजार खत्म हुआ, देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीती दिन एक बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देवोलीना और उनके पति शहनवाज ने दोस्तों और फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है।

साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कल 18 दिसंबर को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। एक क्यूट सी वीडियो को पोस्ट कर देवोलीना और उनके पति शहनवाज ने लिखा कि 'हैलो दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहाँ है।' ऐसे में फैंस, दोस्त और परिवार उन्हे बधाई दे रहे हैं। साल 2022 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी की थी। क्यूंकी देवोलीना एक बंगाली परिवार से है और शहनवाज मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं जिसके चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था।

एक आइडियल हसबैन्ड की तरह शहनवाज शेख ने प्रेग्नेंसी के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी का खूब ख्याल रखा था। खुद बिग बॉस 13 में देवोलीना संग नजर आ चुके पारस छाबड़ा ने भी कपल को बधाई दी है। बता दें आखरी बार एक्ट्रेस छठी मैया सीरीयल में नजर आई थी। देवोलीना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि छठी मैया को साइन करने के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी, ऐसे में वो इस बच्चे को माता रानी का आशीर्वाद मानती हैं।

End Of Feed