Exclusive: Rupali Ganguly संग झगड़े के कारण Madalsa Sharma ने छोड़ा अनुपमा? कहा ऊँच-नीच होती रहती है...'
Madalsa Sharma quits Anupama: अनुपमा फ़ेम मदालसा शर्मा ने 4 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा इसकी जानकारी फैंस संग साझा की। अब ऐसे में टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और अनुपमा छोड़ने के असली कारण का पता लगाया। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते है।
Madalsa Sharma quits Anupama
Madalsa Sharma quits Anupama: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) शो अनुपमा पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। दर्शकों को यह शो काफी पसंद है और टीआरपी में भी यह टॉप पर बना रहता है। हालांकि अभी कुछ दिन पहले वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद कहानी में नया मोड़ देखने को मिला। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे के बाद काव्या का रोल अदा करने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने भी अनुपमा को टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। ऐसे में टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और अनुपमा छोड़ने के असली कारण का पता लगाया। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते है।
कल बीते दिन मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा कर अनुपमा शो को अलविदा कह दिया है। अब टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और सही छोड़ने के कारण का पता लगाया। बातचित के दौरान जब मदालसा से पूछा गया की "आप और रूपाली के बीच बनती नहीं थी। क्या यही वजह से शो छोड़ने का? इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा "नहीं, ईमानदारी से कहूँ तो जब आप इतने लंबे समय तक एक जगह काम करते हैं तो तभी न तभी, कहीं न कहीं किसी न किसी के साथ कुछ तो ऊपर नीचे होता है। इसलिए इन सबसे मुझे कोई परेशानी नहीं है।
मदालसा से आगे पूछा गया की आपके जीवन में रूपाली गांगुली क्या स्थान रखती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा "दोस्त और एक अच्छी कलीग । मैंने चार साल उनको देखा है उनके साथ काम किया है, वो मेरी अच्छी दोस्त हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited