'दीवानियत' के बाद स्टार प्लस के एक और शो पर चली चैनल की कैंची, लीप के बाद भी TRP में डूबी नैय्या
Akshit Sukhija Aditi Tripathi Starrer Dil Ko Tumse Pyaar Hua Going Off Air: स्टार प्लस के कई शोज ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां पहले दीवानियत को लेकर खबर आई थी कि ये जल्द ही बंद होने वाला है। वहीं अब इसके एक और शो का नाम सामने आया है।
बंद होने की कगार पर आया स्टार प्लस का ये शो
Akshit Sukhija Aditi Tripathi Starrer Dil Ko Tumse Pyaar Hua Going Off Air: 'अनुपमा' से लेकर 'उड़ने की आशा' तक, स्टार प्लस के कई शो ने टीआरपी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। स्टार प्लस के ज्यादातर शोज टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहते हैं। लेकिन कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं, जिनपर चैनल की कैंची चलने वाली है। जहां पहले विज्येंद्र कुमेरिया स्टारर 'दीवानियत' को लेकर खबर आई थी कि ये बंद होने वाला है तो वहीं अब स्टार प्लस के एक और शो का नाम सामने आया है, जिसपर चैनल जल्द ही कैंची चलाने वाला है। इस शो में कुछ वक्त पहले ही लीप आया था, लेकिन इसके बाद भी शो को सहारा नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान की इस बात पर सेट से लौटने पर मजबूर हुए अक्षय कुमार, सरेआम बताई मामले की जड़
स्टार प्लस का ये चर्चित शो कोई और नहीं बल्कि अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी स्टारर 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' (Dil Ko Tumse Pyaar Hua) है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' को टीआरपी और स्लॉट की कमी की वजह से बंद किया जा रहा है। वहीं इसकी जगह स्टार प्लस पर नया शो जल्द ही दस्तक दे सकता है। 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' के बंद होने की खबर पर टेली एक्सप्रेस ने लीड एक्टर अक्षित सुखीजा से भी जुड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने मीडिया संग बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है।
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' (Dil Ko Tumse Pyaar Hua) की शूटिंग 10 फरवरी तक खत्म की जा सकती है। बता दें कि शो की टीआरपी बीते सप्ताह 1.2 थी। लीप के बाद भी शो की रेटिंग में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिला। ऐसे में फैंस की भावनाओं को रौंदते हुए चैनल ने इसे बंद करने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited