'दिल मिल गए' एक्टर अमित टंडन ने कई बार दिया पत्नी को धोखा, सरेआम गुनाह कबूल कर बोले- वो टूट गई थी...
Dil Mil Gaye Actor Amit Tandon On Cheating His Wife: टीवी के मशहूर एक्टर अमित टंडन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को एक नहीं बल्कि कई बार धोखा दिया था। इस बात से उनकी पत्नी बुरी तरह टूट गई थीं। अमित टंडन ने इंटरव्यू के दौरान अपना ये गुनाह कबूल किया।
अमित टंडन ने कबूली बीवी को धोखा देने की बात
Dil Mil Gaye Actor Amit Tandon On Cheating His Wife: टीवी के मशहूर एक्टर अमित टंडन ने कई धाकड़ टीवी शोज में काम किया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'दिल मिल गए' तक में अमित टंडन ने अहम भूमिका अदा की। अमित टंडन ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ खुलासे किये, जिसने सोशल मीडिया पर भी तूफान मचा दिया है। अमित टंडन (Amit Tandon) ने सरेआम ये कबूल किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को एक नहीं बल्कि कई बार धोखा दिया। इस धोखे से उनकी पत्नी बुरी तरह टूट गई थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss जीतकर भी बेरोजगारी के दलदल में फंसे हुए हैं ये 7 सितारे, काम के इंतजार में काट रहे हैं दिन
अमित टंडन (Amit Tandon) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें साझा कीं। उन्होंने कहा, "हां मैंने अपनी बीवी को धोखा दिया था। मैं सोच रहा हूं कि इसे थोड़ा अच्छे तरीके से बताऊं, लेकिन जो मैंने किया था वो सम्मान के लायक बिल्कुल नहीं है। मैं एक लड़की के बाद दूसरी को डेट करता था और किसी के साथ कभी भी सीरियस रिश्ते में नहीं रहता था। कुछ वक्त तक मेरी बीवी को इस बारे में पता नहीं चला। लेकिन जब उसे ये सब मालूम हुआ तो वो बुरी तरह टूट गई थी।"
अमित टंडन ने 6 साल बाद फिर रचाई एक्स वाइफ संग शादी
अमित टंडन (Amit Tandon) ने बताया था कि बच्चे के बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई सुधार नहीं हुआ। अमित ने इस बारे में कहा, "कभी-कभी चीजें ऐसी भी हो जाती हैं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता। हमारे बीच की दरार भी ठीक होने की जगह बढ़ती चली गई। लोग कहते हैं कि बच्चा होने के बाद सब ठीक हो जाता है। हमने बच्चा किया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आखिर में हमने तलाक का फैसला किया। हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए, लेकिन हम दोबारा एक-दूसरे की जिंदगी में वापिस आए।" अमित टंडन के मुताबिक, उन्होंने तलाक के 6 साल बाद अपनी एक्स-पत्नी संग दोबारा शादी रचाई और रिश्ते की नई शुरुआत की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited